छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से लौट रहे ग्वालियर के श्रद्धालुओं की बस उत्तर प्रदेश के झांसी में हादसे का शिकार हो गई। सोमवार सुबह हुए एक्सीडेंट में एक महिला श्रद्धालु और बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 14 यात्री घायल हैं झांसी में मेडिकल बायपास पर बस के आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बस अनियंत्रित होकर ड्राइवर साइड से ट्रक में घुस गई। ठीक इसी समय पीछे से आ रहा मिनी ट्रक भी टकरा गया। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। घायलों को मेडिकल कॉलेज, झांसी में भर्ती कराया गया है।
यात्री सो रहे थे, अचानक तेज धमाका हुआ…
एक अन्य घायल कशिश शर्मा (40) ने बताया, ‘मैंने 3 महीने पहले बागेश्वर धाम में गुरुजी से दीक्षा ली थी। हम टूरिस्ट बस किराए पर लेकर रविवार को बागेश्वर धाम पहुंचे। शाम को लौटना था, लेकिन रात वहीं रुकने का प्लान बन गया। बस मालिक से बात की तो वह रुकने के लिए तैयार नहीं हुआ। अनुरोध करने पर 7 हजार रुपए एक्स्ट्रा ले लिए। इसके बाद वह सुबह 10 बजे तक ग्वालियर आने का दबाव बनाने लगा। मजबूरन हम लोगों को सुबह 3 बजे कोहरे में ग्वालियर के लिए निकलना पड़ा।’ कशिश ने बताया, ‘सुबह 7.30 बजे हम झांसी के मेडिकल बायपास पहुंचे। कुछ लोग सो रहे थे। अचानक तेज धमाका हुआ। संभले तो पता लगा कि एक्सीडेंट हो गया है।’
खबरें और भी हैं…http://MP Politics: प्रत्याशी तय नहीं होने से एक ही पार्टी के कई दावेदारों ने खरीदे नामांकन फार्म, अब भाजपा-कांग्रेस में वरिष्ठ नेता करेंगे चर्चा https://thekhabardar.com/mp-politics-प्रत्याशी-तय-नहीं-होने-स/
http://Rewa News: फरवरी माह में होगा एयरपोर्ट का लोकार्पण, निर्माण से जुड़े सभी कार्य समय सीमा में पूरा करें : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल https://thekhabardar.com/rewa-news-फरवरी-माह-में-होगा-एयरपो/
हादसे में इनकी गई जान
- बस ड्राइवर जितेंद्र (32) पिता रामहेत, निवासी ग्वालियर
- श्रद्धालु राजेश्वरी पथिक (58) पत्नी एमके पथिक, निवासी ग्वालियर
ये यात्री हुए घायल
हादसे में राजेश्वरी की बेटी विनीता (28), ग्वालियर निवासी कशिश शर्मा (40), उनके पति अमित शर्मा (45), बेटा यश शर्मा (17), कशिश की गुरु बहन महाराष्ट्र निवासी आरती गंगौती (47), पप्पू महाराज (26), ग्वालियर निवासी सुनीता (40), राधा जादौन (66), दिनेश अग्रवाल (34), प्रेमिका भदौरिया (32), प्रियंका जादौन (29), रमा देवी (50), ग्वालियर के बानमोर निवासी राजेश गोले (48), उनकी पत्नी लक्ष्मी (47) घायल हो गए। विनीता की बेटी प्रदन्या (2), आराध्या शर्मा (11) और प्रियंका के बेटे किट्टू जादौन (9) को चोट नहीं आई।
The khabardar Page: https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL
The khabardar YouTube: https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews
TKN originals youtube channel: https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw
The khabardar instgram: https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==