Thursday, October 31, 2024

MP Politics: जीतू पटवारी ने विभागों से मांगी अपने काम की रिपोर्ट, लगातार चार दिन तक करेंगे संगठन की समीक्षा

जीतू पटवारी ने विभागों से मांगी अपने काम की

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पदभार ग्रहण करते ही फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों से पिछले पांच साल के अपने कामों की रिपोर्ट मांगली है। वे 24 दिसंबर से लगातार चार दिनों तक संगठन की समीक्षा करेंगे। वे सभी विभाग और विंग के साथ अलग अलग चर्चा कर उनसे जमीनी हकीकत जानेंगे। पटवारी की इन बैठकों के बाद कांग्रेस में एक बड़ी सर्जरी देखने को मिल सकती है। बता दें, जीतू पटवारी ने हाल ही में 19 दिसंबर को कांग्रेस की कमान संभाली है। विधान सभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हो हटाकर पटवारी को जिम्मेदारी दी है। 

image 108

पहले दिन महिला और युवा 
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई ये बैठकें दो चरणों में होंगी। प्रत्येक दिन दो अलग अलग विभागों की बैठक होगी। जहां एक विभाग की बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी तो वहीं दूसरे विभाग की बैठक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पहले दिन 24 दिसंबर को महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस की बैठक लेंगे। इसके बाद दूसरे दिन 25 को एनएसयूआई और सेवा दल की बैठक होगी। तीसरे दिन 26 को जिला अध्यक्ष, प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। चौथे और अंतिम दिन 27 दिसंबर को सभी विभाग और प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक होगी
ये भी पढें: http://“Unique Wedding Ujjain, Madhya Pradesh | ऐसी अनोखी शादी आपने आजतक न देखी होगी न कभी सुनी होगी ? https://thekhabardar.com/unique-wedding-ujjain-madhya-pradesh-ऐसी-अनोखी-शादी-आपने-आ/
http://बहन अर्पिता के घर निकाह कर रहे अरबाज:सलमान समेत फैमिली मेंबर्स पहुंचे, 56 की उम्र में कर रहे दूसरी शादी, शुरा बनेंगी दुल्हन https://thekhabardar.com/बहन-अर्पिता-के-घर-निकाह-कर/


लोकसभा चुनाव की तैयारी
विधान सभा चुनाव में मिली हार से उभरकर कांग्रेस लोकसभा पर ध्यान लगाना चाहती है। ऐसे में पटवारी ने इसकी शुरुआत संगठन में कसावट के साथ की है। सगंठन बैठक के बाद पटवारी प्रदेश का दौरा करेंगे। लोकसभा चुनाव में पार्टी को अधिक से अधिक सीटें मिलें नए प्रदेश अध्यक्ष की प्राथमिकता में है। वर्तमान में कांग्रेस के पास प्रदेश में 29 में से सिर्फ एक ही सीट है। ऐसे में इन सीटों की संख्या बढ़ाना पटवारी के लिए बड़ी चुनौती है।

Subscribe this YouTube channel https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores