Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Hanumana News: माधवाचार्य की तपस्थली में बहेगी राम कथा त्रिवेणी रसिक पीठाधीश्वर व जस्टिस ए के सिंह जैसे विद्वानों का भी होगा पदार्पण

Hanumana News: माधवाचार्य की तपस्थली में बहेगी राम कथा त्रिवेणी रसिक पीठाधीश्वर व जस्टिस ए के सिंह जैसे विद्वानों का भी होगा पदार्पण

0
Hanumana News: माधवाचार्य की तपस्थली  में बहेगी  राम कथा त्रिवेणी रसिक पीठाधीश्वर व जस्टिस ए के सिंह जैसे विद्वानों का भी होगा पदार्पण

हनुमना-स्थानीय स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली रामलीला मैदान हनुमना में आज 25 दिसम्बर से 29 दिसंबर 2023तक देश भर से पधारे संत विद्वानों द्वारा रामकथा की त्रिवेणी बहाई जावेगी तकरीबन 8 दशक से चले आ रहे अखिल भारतीय श्री रामचरितमानस सम्मेलन कें आयोजन की परम्परा रही है जिसका संचालन पंडित सूर्य प्रताप मिश्रा अंतिम सांस तक करते रहे उनके बैकुंठ वास के बाद उनकी स्मृति में उनके पुत्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विधि संकाय के प्राध्यापक डॉक्टर नवल किशोर मिश्रा के कुशल निर्देशन में।ब्रह्मलीन पंडित सूर्य प्रताप मिश्र स्मृति श्री रामचरितमानस सम्मेलन नाम से यह आयोजन होने लगा जो इस वर्ष भी 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया गया है जिसमें भारत के जाने-माने संत विद्वानों द्वारा 5 दिनों तक बधाई जाने वाली राम कथा त्रिवेणी में श्रीधाम अयोध्या से रसिक पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित पूज्यपाद जन्मेजय शरण जी महाराज पंडित रामकिंकर भारत भूषण सम्मान से सम्मानित जस्टिस ए के सिंह मानस मर्मज्ञ तथा तुलसी शोध संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफेसर अवधेश प्रसाद पांडे तथा अखाड़ा परिषद केअखिल भारतीय कोतवाल तांत्रिक पीठाधीश्वर भैरव दास जी महाराज जैसी अनेक विभूतियां भाग लेंगी
उल्लेखनीय है कि हनुमना में तकरीबन 80 वर्षों से चले आ रहे श्री रामचरितमानस सम्मेलन की परंपरा पूर्व कार्यक्रम आयोजक प्रकाश प्रबंध समिति के गठन के पूर्व से इसका कुशल निर्देशन ब्रह्मणिन पंडित शुभ प्रताप जी मिश्रा किया करते थे जो अंतिम सांस तक कार्यक्रम को गति प्रदान करते रहे उनके ब्रह्मलीन होने के बाद से कार्यक्रम का कुशल संचालन उनके चिरंजीवी हनुमान की माटी की सुगंध काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विधि संकाय के प्राध्यापक के रूप में समूचे देश में बिखरने वाले डॉक्टर नवल किशोर मिश्रा के कुशल निर्देशन में अनवरत यह कार्यक्रम जारी है इस मानस सम्मेलन में उपरोक्त वक्ताओं के अतिरिक्त पन्ना गुनौर से मानस मर्मज्ञ सुरेंद्र रामायणी, वाराणसी से पंडित राघवेंद्र पांडे राघव मिर्जापुर उत्तर प्रदेश आकाशवाणी कथा वाचक पंडित हरिशंकर अनुरागी के अतिरिक्त स्थानीय विद्वान पंडित रामाधार मिश्रा सागर पंडित राज लखन प्रसाद मिश्र कचनार पंडित रामाश्रय शास्त्री हनुमना के अतिरिक्त नित्य संगीत लहरियों का आनंद देने के लिए पंडित वीरेंद्र कुमार मिश्रा पंडित शशिकांत तिवारी की टीम उपस्थिति रहेगी हनुमतमानस सेवा समिति अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।
:अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!