Friday, December 5, 2025

यूनुस खान बोले-सीएम भजनलाल काम शुरू करें:डबल इंजन की सरकार से उम्मीदें बहुत, एक बार गलत मैसेज गया तो सुधारने का कोई उपाय नहीं

सीएम भजनलाल काम शुरू करें:डबल इंजन की सरकार से उम्मीदें बहुत

राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल के गठन में हो रही देरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बीजेपी की पिछली सरकार यानी वसुंधरा सरकार में मंत्री और वर्तमान में निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने भी तंज कसते हुए कहा कि हम सब का निवेदन है, जनता का भी निवेदन है कि माननीय मुख्यमंत्री अपना काम तो शुरू करें। उनका मंत्रिमंडल एक्शन ले। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता निराश हो जाएगी।

image 103

जयपुर में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। तब भी इसी तरह की स्थिति हुई थी। एक बार जनता में गलत मैसेज चला गया तो उसे सुधारने का कोई उपाय नहीं होता है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है। कार्यों में गति आनी चाहिए। जनता को आपसे काफी उम्मीदें हैं। इसमें देरी नहीं करनी चाहिए।


ये भी पढें: http://रतलाम में जेठ ने बहू को जिंदा जलाया, VIDEO:रॉड लेकर खड़ा रहा, ताकि कोई बचाने न आए; बोला- कैरेक्टर खराब था https://thekhabardar.com/रतलाम-में-जेठ-ने-बहू-को-जिं/
http://Madhya Pradesh के पूर्व CM Shivraj Singh’ का शहडोल में भव्य स्वागत: छलका दर्द नम हुई आंखें ? https://thekhabardar.com/madhya-pradesh-के-पूर्व-cm-shivraj-singh-का-शहडोल-में/

सरकार बनने के दूसरे दिन ही निर्णय करने का दावा किया था
यूनुस ने कहा- बीजेपी का चुनावी स्लोगन था कि सरकार बनने के दूसरे दिन से हम निर्णय करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्वी राजस्थान से आते हैं। वहीं, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भी राजस्थान से हैं। उन्होंने चुनाव में कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो हम दूसरे दिन ही ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) पर काम शुरू करेंगे। अभी तक ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा- सबसे पहले तो ईआरसीपी पर काम शुरू होना चाहिए। इंदिरा गांधी नहर परियाेजना (आईजीएनपी) के तहत जिन 10 जिलों को सिंचाई और पीने का पानी मिलता है, आज वहां पानी की भयंकर समस्या है। ऐसे में सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।

शेखावटी के तीन जिले सीकर, झुंझुनूं और चूरू के लिए यमुना के पानी की योजना है। नर्मदा के पानी की योजना भी राजस्थान के दक्षिणी जिलों को लेकर है। अब हमारे यहां डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में इन सभी योजनाओं पर अब तेजी से काम होना चाहिए। तभी लोगों को डबल इंजन की सरकार का मजा आएगा।

The khabardar Page: https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

The khabardar YouTube: https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews

TKN originals youtube channel; https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

The khabardar instgram: https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

WhatsApp Image 2023 12 23 at 21.47.37 005bda2b
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores