RGPV विवाद में फिर उछला भेल ग्रुप का नाम:स्टूडेंट्स बोले- ABVP-NSUI कार्यकर्ता भी थे शामिल; कैंपस में 10 दिन से हो रही झड़प

0
83

भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में एक बार फिर छात्रों के बीच झड़प हो रही है। शुक्रवार को जब पूरे दिन कई गुट एक-दूसरे से मारपीट करते देखे गए। तब सामने आया कि यह पहली बार नहीं है। इस तरह के विवाद पिछले करीब 10 दिनों से लगातार जारी हैं। स्टूडेंट्स में एक-दूसरे से मारपीट आम बात हो चली है। लगातार हो रही घटनाओं के बीच विश्व विद्यालय प्रबंधन ने 20 स्टूडेंट्स को नोटिस भेजा है। उन्हें 27 दिसंबर को एंटी रैगिंग कमेटी के सामने पेश होने का कहा है। वहीं, गांधी नगर थाना पुलिस ने 7 छात्रों पर केस दर्ज कर लिया है।

image 97

ABVP-NSUI कार्यकर्ता और RGPV प्रबंधन से बात की। सभी के अपने-अपने दावे हैं। उस भेल ग्रुप (BHEL से कोई संबंध नहीं) का भी जिक्र आया है, जो पहले हुए विवाद में शामिल रह चुका है।छात्रों ने ABVP, NSUI और भेल ग्रुप पर लगाए आरोप

ये भी पढें: http://Rewa News: सेंट मैरी हाई स्कूल जवा के दबंग संचालक द्वारा शिक्षक का नही दिया जा रहा वेतन एवं पीएफ फंड। https://thekhabardar.com/rewa-news-सेंट-मैरी-हाई-स्कूल-जवा-क/
http://MP News: कर्ज में जनता, मध्य प्रदेश की सत्‍ता को संभालते ही सीएम मोहन यादव ने पहले महीने 2000 करोड़ का लिया कर्ज https://thekhabardar.com/mp-news-कर्ज-में-जनता-मध्य-प्रदे
विवाद के बाद छात्र खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। कुछ छात्रों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह काम कॉलेज में सक्रिय भेल गैंग का है। वह यहां अपना दबदबा बनाए रखने के लिए ऐसी हरकतें करता रहता है। कुछ स्टूडेंट्स कई ऐसे भी थे, जिन्होंने बताया कि यह काम NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) और ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के छात्रों पर मारपीट के आरोप लगाए। छात्रों ने बताया कि शुक्रवार को कॉलेज परिसर में लड़ाई के लिए बाहर से कई लड़के पहुंचे थे। बता दें, भेल ग्रुप लंबे से कॉलेज में एक्टिव है इसमें कॉलेज के सीनियर जूनियर मिलाकर 100 से अधिक छात्र हैं।

image 98
image 99

एबीवीपी से जुडे़ के छात्र आदर्श शुक्ला ने बताया कि इसी बीच 20 दिसंबर को एपीजे हॉस्टल में घुसकर एक छात्र को एक सीनियर ने पीटा था। 21 दिसंबर को एक और सीनियर छात्र ने यूआईटी सर्कल के सामने दोपहर 1 से 2 बजे के बीच एक और छात्र से मारपीट की। छात्रों ने बताया कि इस तरह की मारपीट की घटनाएं पिछले 10 दिनों से लगातार जारी हैं। हमने इसकी शिकायत प्रबंधन से भी की है। वहीं, NSUI के प्रदेश समन्वयक रवि परमार का कहना है कि एनएसयूआई से जुड़े छात्रों का इससे कोई लेना-देना नहीं है, एबीवीपी छात्रों के बीच इस तरह से गुटबाजी करवाकर अपनी नेतागिरी चमकाती है।

Watch this viral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02994eKJ9djffgTDrbnVgNjZQ5Z1tpGVqcjiRndZqXj1FG1o2CPjwFqe5JUVoGR6Hil
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02VaDEWeXtQRy3sPZGyT6FPA42r7N5UhYidniGdbWtZDV6ozU87Ea6n7mVJfSCgXpel
Join this WhatsApp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F

WhatsApp Image 2023 12 23 at 21.47.37 d8a23218


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here