[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

54वें दिन जारी रहा महापड़ाव पूर्व पार्षद लखन लाल खंडेलवाल ने आंदोलनकारियों को भेंट किया कंबल

 रीवा सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 54वें दिन उत्तम बंसल ढनगन के नेतृत्व में जारी रहा साथ में मोर्चे के नेता अभिषेक कुमार पटेल संतकुमार पटेल निर्भय पटेल अरुण पटेल गोलू सहित समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर सरजू बसोर राजेश बसोर रमेश उर्फ राजभान बसोर मलखान बंसल शकोचिल प्रसाद बसोर बाबूलाल शिव शंकर सोनू रमेश रामकली विश्राम गीता आशा सुलोचना माया कल्लू रूबी सविता जालिम सुरेश बूटा राजेंद्र मनीषा लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे

मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि रीवा नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी पूर्व पार्षद लखन लाल खंडेलवाल पार्षद श्रीमती गायत्री खंडेलवाल एवं समाजसेवी दिलीप ठारवानी ने बसोर समाज के आंदोलनकारियों को इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए उन्हें कंबल भेंट किया है और कहा कि बसोर समाज के पीड़ितों की जो भी मांगे हैं वह जायज हैं सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए इस नेक कार्य के लिए मोर्चे ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री लखन लाल सहित उनकी पूरी कमेटी हमेशा गरीबों की मदद में अग्रणी भूमिका निभाती हैं

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores