[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

ANUPPUR : नगर पालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा ने छेड़ी शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम, स्वछता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी मे जूता अनुपपुर

अनूपपुर स्वछता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर पालिका परिषद, अनूपपुर द्वारा स्वछता सर्वेक्षण को लोगो तक पहुंचने के लिए शहर के विभिन्न दिवालो पर स्वच्छता से जुड़े हुए नारो और दीवाल लेखन के माध्यम से स्वछता का संदेश पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जिससे नगर को साफ और स्वच्छ बनने में मदद मिल सके।

स्वछता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर पालिका परिषद अनूपपुर द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सीतापुर में लगने वाले वाले मेला को देखते हुये मेला ग्राउंड की साफ सफाई कराई गई।वही स्वछता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर पालिका परिषद अनूपपुर द्वारा स्वछता सर्वेक्षण मध्य को नजर रखते हुए पॉलीथिन मुक्त करने के लिए वॉर्ड. 2 एवं 3 पीएचई तिराहे से सामतपुर तिराहे तक बिखरे हुए पॉलीथिन को एकत्र कराया गया। वॉर्ड NO. 06, 09, 10, 11 नगर के मुख्य रोड इंद्रा तिराहा से न्यायालय व परिसर के आसपास सफाई कराई गई। स्वछता वॉर्ड NO.12, 14 नगर के मुख्य रोडो की सफाई कराई गई और कचरा उठवाया गया। स्वछता सर्वेक्षण 2023 को ध्यान रखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति स्नेहा मिश्रा जी के नेतृत्व में नगर के डिवाइडर में लगे पौधों की साफ सफाई और रंग रोगन के साथ ही पूरे शहर को साफ करने की मुहिम छेड़ी गई है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores