Thursday, March 27, 2025

25 March 2025। फटाफट देखिए देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें। Madhya Pradesh

  1. प्रोजेक्ट चीता पर मंडराया खतरा!

श्योपुर जिले के बेहरधा गांव में मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। चीता अपने शावकों के साथ एक बछड़े का शिकार कर रहा था, तभी यह घटना हुई। वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी चिंता जताते हुए प्रोजेक्ट चीता की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।

  1. बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय पर नोटिस का साया!

रतलाम के आलोट से बीजेपी विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय को पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कारण बताओ नोटिस जारी! प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नोटिस पर मालवीय बोले— “अभी नोटिस नहीं मिला, जब मिलेगा, जवाब दे दूंगा।” पार्टी ने 7 दिन में स्पष्टीकरण मांगा, मामला तूल पकड़ सकता है!

  1. बाल संप्रेषण गृह से फरार बच्चे, वीडियो वायरल

इंदौर के परदेशीपुरा स्थित बाल संप्रेषण गृह से भागने से पहले तीन नाबालिगों ने वीडियो बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में बाल अपचारी चाकू लहराते हुए दिख रहा है, तो दूसरे में सिगरेट के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहा है।

  1. इंदौर की सफाई पर उठे सवाल, स्वच्छता सर्वेक्षण में कड़ी परीक्षा

इंदौर नगर निगम को भरोसा है कि शहर फिर से स्वच्छता में नंबर वन रहेगा, लेकिन नागरिक सफाई व्यवस्था को कमजोर मान रहे हैं। रात में सफाई अभियान जारी है, वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण टीम इस बार चार दिन तक गहन निरीक्षण कर रही है।

  1. सावरकर की विरासत को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में सावरकर की प्रतिमा का अनावरण कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सावरकर की जयंती और पुण्यतिथि पर बड़े आयोजन करेगी और उनके साहित्य को आम लोगों तक पहुंचाएगी।

  1. कुष्ठ रोगियों के बीच सीएम का जन्मदिन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपना 60वां जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। उन्होंने भोपाल के कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कुष्ठ रोगियों को भोजन परोसा। सीएम हाउस में भी दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

  1. सरस्वती स्कूल में अज्ञात बदमाशों का तांडव!

मध्यप्रदेश के ब्यौहारी के अखेटपुर स्थित सरस्वती स्कूल में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ मचाई। स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए रजिस्टर जलाए और दरवाजे तोड़े गए। प्राचार्य ने घटना को चौंकाने वाली बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

  1. जिंदा हूं, मगर सरकारी कागजों में मृत!

छिंदवाड़ा में एक महिला 10 महीनों से खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है। समग्र आईडी की गलती से संध्या मंडराह को मृत घोषित कर दिया गया, जिससे उनकी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बंद हो गया।

  1. उज्जैन पुलिस का बड़ा एक्शन, बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश!

उज्जैन पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से उज्जैन, शाजापुर, इंदौर समेत कई जिलों से चुराई गई 24 बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस का दावा है कि जब्त गाड़ियां जल्द ही असली मालिकों को लौटाई जाएंगी।

  1. ग्रामीणों पर बिजली कंपनी की मनमानी, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी!

सीहोर जिले में बिजली कंपनी की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं, बकाया बिल के कारण पूरे गांव की बिजली काटी जा रही है। कांग्रेस ने इसे अनैतिक बताते हुए विरोध जताया और चेतावनी दी कि अगर किसानों और आम जनता को ज्यादा परेशान किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा।

  1. आर्मी में सिलेक्शन के बाद भी युवक ने की आत्महत्या, सूदखोरों पर आरोप

कटनी जिले के चरगवां गांव में सेना में चयनित युवक रविदास सिंह ने कर्ज के दबाव में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो में उसने कहा, “मम्मी-पापा सॉरी, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया, फिर भी मैं मर रहा हूं।” सूदखोरों ने 22 हजार के बदले डेढ़ लाख की मांग की थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

  1. शहडोल के सरस्वती शिशु मंदिर में तोड़फोड़, रजिस्टर जलाए

शहडोल के अखेटपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी। भारत माता, अखंड भारत और महान विभूतियों की तस्वीरें नीचे फेंकी गईं, दरवाजे तोड़े गए और रजिस्टर जला दिए गए। पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन स्कूल में सीसीटीवी न होने से आरोपियों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है।

  1. मानसिक स्वास्थ्य के लिए आशा कार्यकर्ताओं की नई जिम्मेदारी!

मध्यप्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं को अब मानसिक स्वास्थ्य की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे घर-घर जाकर लोगों से बातचीत कर आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण के तहत मानसिक स्वास्थ्य का आकलन करेंगी। भारत सरकार के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एमपी के 16 जिलों में यह पहल शुरू की गई है।

  1. छिंदवाड़ा में 20 दिन से अंधेरा, ग्रामीणों की नहीं सुनवाई!

छिंदवाड़ा के हरई ब्लॉक में ट्रांसफॉर्मर खराब होने से 20 दिनों से बिजली गुल है। शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग की अनदेखी जारी है। परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से जनसुनवाई में गुहार लगाई। बिना बिजली के फसलें सूख रही हैं, पानी की किल्लत से जानवर भी बेहाल!

  1. दीक्षांत समारोह की तैयारियों में देरी, प्रशासन की सुस्ती उजागर

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में 30 मार्च को आयोजित होने वाले 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में लापरवाही साफ दिख रही है। महज चार दिन शेष हैं, लेकिन अब तक आयोजन स्थल तय नहीं हुआ और न ही आमंत्रण पत्र छपे हैं। हालांकि, राज्यपाल मंगू भाई पटेल की उपस्थिति की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अब भी अंतिम तैयारियों में जुटा है।

  1. श्रद्धालुओं के लिए राहत!

चैत्र नवरात्र के दौरान मां शारदा के दर्शन को आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। पश्चिम मध्य रेल की 15 जोड़ी ट्रेनों का 30 मार्च से 12 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव होगा। ये ट्रेनें 5 मिनट तक रुकेंगी, जिससे भक्तों को यात्रा में आसानी होगी।

  1. रिश्वतखोरी पर सवाल!

सागर के बांदरी थाना अंतर्गत रजवांस पुलिस चौकी प्रभारी पर 10 हजार की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दुकान में आग लगाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के बदले पुलिस ने पैसे मांगे। पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर जांच का आश्वासन दिया गया है।

  1. अमलाई पुलिस का बड़ा खुलासा – अवैध शराब तस्करी नाकाम

अमलाई पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 2021 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने ओपीएम इलाके में नाकेबंदी कर इस तस्करी को नाकाम किया। थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के अनुसार, वाहन से 1166 लीटर अंग्रेजी शराब और 855 लीटर बियर बरामद की गई।

  1. बांदकपुर में 10 साल बाद बदली गई भगवान जागेश्वरनाथ की जलहरी!

बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बांदकपुर मंदिर में भगवान जागेश्वरनाथ के शिवलिंग की जलहरी 10 साल बाद बदली गई। बनारस से आए कारीगरों ने रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यह कार्य पूरा किया। इस दौरान श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहा, केवल बाहर से दर्शन हुए।

  1. मंदसौर में पुलिस का बड़ा अभियान, 288 वारंटी गिरफ्तार!

मंदसौर पुलिस ने सोमवार रात जबरदस्त कार्रवाई कर 288 वारंटियों को दबोच लिया, जिनमें 163 स्थायी और 119 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। नारायणगढ़ में अवैध अफीम की खेती पकड़ी गई, जहां से 103 किलो अफीम के हरे डोडे जब्त हुए। अफजलपुर में 276 ग्राम अफीम और जिलेभर में 52 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद हुई।

  1. रहस्यमयी महिला से ग्वालियर में दहशत!

ग्वालियर के चार शहर इलाके में आधी रात को एक संदिग्ध महिला हर घर की डोरबेल बजाकर गायब हो जाती है, जिससे लोग दहशत में हैं। सीसीटीवी फुटेज में महिला की हरकतें कैद हुई हैं, लेकिन चेहरा साफ नहीं दिख रहा। खास बात यह है कि जानवर भी उसे देखकर डरकर भाग रहे हैं।

  1. बेरोजगारी के आंकड़ों का छलावा!

मध्यप्रदेश में बेरोजगारी का संकट गहराता जा रहा है। सरकार लाखों नौकरियों के दावे कर रही है, लेकिन हकीकत में 30 लाख से ज्यादा युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। पढ़े-लिखे युवा मजबूरी में कम वेतन वाली नौकरियां करने को मजबूर हैं। रोजगार मेले और पोर्टल पर सिर्फ आंकड़ों का खेल जारी है, लेकिन युवाओं की आकांक्षाएं अब भी अधूरी हैं!

  1. MP के विधायकों को मिलेगा बड़ा तोहफा! लोन सीमा होगी दोगुनी

मध्यप्रदेश के विधायकों के लिए बड़ी खबर! विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति ने विधायकों के लिए लोन सीमा दोगुनी करने का प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी मिलने पर विधायक घर के लिए 50 लाख और गाड़ी के लिए 30 लाख तक का लोन ले सकेंगे। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद यह फैसला लागू हो सकता है।

  1. उज्जैन में औद्योगिक विकास को मिलेगी नई रफ्तार!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने जन्मदिन पर उज्जैन में 27 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। 1127 करोड़ रुपये के निवेश से 4700 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। विक्रम उद्योगपुरी में 28.1 करोड़ रुपये की लागत से बने सामान्य अपशिष्ट उपचार केंद्र का भी लोकार्पण होगा। इस औद्योगिक विस्तार से उज्जैन प्रदेश का नया औद्योगिक हब बनेगा!

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
Madhya Pradesh
36°C
Clear sky
3.6 m/s
13%
757 mmHg
11:00
36°C
12:00
38°C
13:00
38°C
14:00
38°C
15:00
38°C
16:00
37°C
17:00
36°C
18:00
33°C
19:00
30°C
20:00
29°C
21:00
27°C
22:00
26°C
23:00
25°C
00:00
24°C
01:00
24°C
02:00
25°C
03:00
24°C
04:00
23°C
05:00
23°C
06:00
23°C
07:00
25°C
08:00
28°C
09:00
30°C
10:00
32°C
11:00
33°C
12:00
34°C
13:00
35°C
14:00
35°C
15:00
35°C
16:00
35°C
17:00
34°C
18:00
30°C
19:00
27°C
20:00
25°C
21:00
24°C
22:00
23°C
23:00
22°C