Sunday, March 30, 2025

22 March 2025। फटाफट देखिए देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें। Madhya Pradesh

  1. जबलपुर में किताबों पर भारी छूट, पेरेंट्स को राहत!

मध्यप्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र से पहले जबलपुर में स्कूली किताबों पर बड़ी राहत! पुस्तक मेले में किताबें आधी कीमत पर तो यूनिफॉर्म और स्टेशनरी पर 20 से 50% तक की छूट। 4 लाख छात्रों के पेरेंट्स को मिलेगा सीधा फायदा, साथ ही करियर काउंसिलिंग की सुविधा भी। पुराने किताबें डोनेट करने के लिए बुक बैंक की भी व्यवस्था की गई है!

  1. गर्मी का कहर!

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। रतलाम में पारा 40 डिग्री पार, धार-शिवपुरी में 39 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी तेज धूप से लोग बेहाल। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है।

  1. भोपाल एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा विशाल बोइंग 777!

भोपाल एयरपोर्ट ने इतिहास रचते हुए पहली बार एयरफोर्स के कोड-ई बोइंग 777-300ER की सफल ट्रायल लैंडिंग करवाई। 74 मीटर लंबे इस विमान की लैंडिंग अब तक मध्य प्रदेश में नहीं हुई थी। एयर इंडिया के इस विमान का संचालन और पायलटिंग एयरफोर्स द्वारा की जाती है। यही वही मॉडल है, जिससे पीएम मोदी लंबी विदेश यात्राएं करते हैं।

  1. अप्रैल में दौड़ेगी इंदौर मेट्रो!

इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल रन अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है। सीएमआरएस की टीम फाइनल रिपोर्ट लेकर रवाना हो चुकी है और हरी झंडी मिलते ही मेट्रो सेवा शुरू होगी। रेलवे बोर्ड पहले ही मेट्रो कोच और ट्रैक को मंजूरी दे चुका है। अब इंदौर मेट्रो के परिचालन का इंतजार खत्म होने वाला है!

  1. महू गैंगरेप केस: पांचों आरोपियों को उम्रकैद

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने महू गैंगरेप केस में सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। बचाव पक्ष ने डीएनए रिपोर्ट पर सवाल उठाए, लेकिन कोर्ट ने दलीलों को खारिज कर दिया। फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा—”ये आरोपी समाज में रहने लायक नहीं हैं।”

  1. वल्लभ भवन के सामने झुग्गियां हटेंगी, सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर होगा विकास!

सुरक्षा कारणों से वल्लभ भवन के सामने की 8214 झुग्गियों को हटाकर नए इलाकों में शिफ्ट किया जाएगा। खाली जगह को ग्रीन लैंड, ऑफिस और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में विकसित किया जाएगा। पहले झुग्गियों को वहीं पक्के मकान देने की योजना थी, लेकिन प्रमुख सचिव की आपत्ति के बाद प्लान बदल दिया गया है।

  1. इंदौर में मवेशी अवशेष मिलने से हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया मामला!

एरोड्रम क्षेत्र के खाली मैदान में मवेशी के अवशेष मिलने से माहौल गरमाया। सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। पुलिस ने अवशेष हटवाकर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया।

  1. सीहोर में भव्य रुद्राक्ष वितरण समारोह!

सीहोर के चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर व कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को निशुल्क रुद्राक्ष व प्रसाद वितरण किया जा रहा है। विठलेश सेवा समिति के इस आयोजन को जिला प्रशासन का भी सहयोग मिला है। पंडित समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम जारी है।

  1. मध्य प्रदेश में धान खरीदी घोटाला, करोड़ों की हेराफेरी!

स्क्रिप्ट: सतना-मैहर जिले के चार खरीदी केंद्रों में 2 करोड़ 18 लाख की धान घोटाले का खुलासा! ईओडब्ल्यू भोपाल ने जांच शुरू की, करीब 9 हजार क्विंटल धान गायब। इससे पहले भी मनकीसर केंद्र में 96 लाख का घोटाला पकड़ा गया था!

  1. रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया शिक्षा विभाग का अधिकारी!

इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने बीआरसी माताप्रसाद गौड को 13 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी ने स्कूल मान्यता बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए मांगे थे। फरियादी आशुतोष सैनी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और कार्रवाई की। अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
27°C