ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
त्योंथर। जाने-माने चिंतक, विचारक एवं ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी 29 दिसम्बर से 15 दिनों तक त्योंथर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का सघन दौरा करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे, साथ ही जनसमस्याओं से अवगत होंगे। श्री द्विवेदी जी 29 दिसम्बर को त्योंथर नगर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ में शामिल होकर कथा श्रवण करेंगे तथा शाम को टमस नदी के तट पर आयोजित तमसा आरती में भाग लेंगे। अगले दिन वे मंदिर प्रांगण में भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। 31 दिसम्बर को श्री द्विवेदी जी चाकघाट में आयोजित कवि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के बतौर शामिल होंगे। वे नव वर्ष त्योंथर क्षेत्र के लोगों के बीच मनाएंगे। इस क्रम में वे चाकघाट, त्योंथर, चिल्ला एवं सोहागी में विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित होंगे। श्री द्विवेदी जी 5 जनवरी को जाने माने शिक्षाविद प्रोफ़ेसर डॉ. रघुराज सिंह जी के जन्मदिन पर सोहागी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे। वे 8 जनवरी को समाजसेवी कमांडो अरुण गौतम जी के जन्मदिन पर त्योंथर में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दो सप्ताह के जनसंपर्क अभियान में श्री मधुकर द्विवेदी जी त्योंथर के पूर्वांचल इलाके के अंतिम छोर के गांवों तक पहुंचकर लोगों की कुशल-क्षेम जानेंगे। वे त्योंथर के पश्चिमी हिस्से तथा घाट के ऊपरी भाग में स्थित गांवों में भी जाएंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री द्विवेदी जी समाज के सभी वर्ग के लोगों से मुलाकात कर आपसी सौहार्द, भाईचारा, सद्भाव के साथ ही ग्राम्याचल में विकास से जुड़े मुद्दों पर संवाद व पारस्परिक विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री मधुकर द्विवेदी जी का त्योंथर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से निरंतर जीवंत संपर्क बना रहता है और वे अक्सर क्षेत्र का दौरा करते रहते हैं। वे बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लोगों से दिल खोलकर मिलते हैं और सबको आदर-सम्मान देते हैं। सहजता, सरलता, विनम्रता, मिलनसारिता तो उनके स्वभाव में शामिल है और यही वजह है कि वे पूरे तराई अंचल में बहुत लोकप्रिय हैं। उनके मुंह से आज तक किसी की आलोचना नहीं सुनी गई। सभी राजनैतिक दलों के लोगों से उनके आत्मीय संबंध हैं तथा सभी उनका सम्मान करते हैं, साथ ही श्री द्विवेदी जी भी सभी को सम्मान देते हैं। श्री द्विवेदी जी के दौरे से उनके समर्थकों, शुभचिंतकों, शुभेच्छुओं और उन्हें चाहने वालों के बीच हर्ष का माहौल निर्मित हो जाता है।