“सोचिए, एक लड़की… जो आपकी ज़िंदगी में प्यार बनकर आए, सात फेरे ले, परिवार में घुल-मिल जाए… और फिर एक दिन सब कुछ लूटकर गायब हो जाए।”
यह कोई फिल्मी कहानी नहीं… यह हकीकत है। हकीकत एक ऐसी दुल्हन की, जिसने 13 बार शादी की और हर बार अपने पति को ऐसे धोखा दिया कि पूरा समाज हैरान रह गया। उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आई इस खबर ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है।
हरदोई पुलिस ने जिस लड़की को गिरफ्तार किया है, उसका नाम है पूजा उर्फ सोनम। लेकिन इस नाम के पीछे छुपी है एक बेहद शातिर महिला, जिसने अपनी पहचान बदल-बदलकर 13 अलग-अलग पुरुषों से शादी की। पुलिस का कहना है कि पूजा सिर्फ अकेले काम नहीं करती थी, बल्कि उसका एक संगठित गैंग भी था।
इस गैंग का टारगेट थे वे युवक, जिनकी उम्र निकल रही थी लेकिन शादी नहीं हो पा रही थी। ऐसे परिवार जो अपने बेटे की शादी को लेकर चिंतित थे — वहीं पूजा का अगला निशाना बनते थे।
पूजा का नेटवर्क बेहद चालाकी से काम करता था। सबसे पहले उसके साथी — जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं — किसी ‘बाबा’, ‘रिश्तेदार’ या ‘पड़ोसी’ के जरिए लड़के के परिवार से संपर्क करते। लड़की की फोटो भेजी जाती, और फोन पर बातचीत शुरू होती।
एक बार जब रिश्ता तय हो जाता, तो कोर्ट मैरिज की योजना बनाई जाती।
जैसा कि हुआ नीरज गुप्ता के साथ।
नीरज की पहचान एक बाबा प्रमोद से थी, जिसने शाहाबाद क्षेत्र की लड़की से रिश्ता करवाया। नीरज ने जब लड़की की फोटो देखी तो हां कर दी। 20 जनवरी 2025 को कोर्ट मैरिज का दिन तय हुआ।
कोर्ट मैरिज के दिन नीरज गुप्ता ने अपनी होने वाली पत्नी को 3.5 लाख रुपये के जेवर पहनाए। लेकिन ठीक शादी से पहले पूजा उर्फ सोनम मौके से फरार हो गई।
जब नीरज और परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया, तब तक पूजा किसी और के घर जा चुकी थी — राकेश कुमार, जो उसके साथ लिव-इन में रह रहा था।
वहीं रात में पूजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर घरवालों को चाय में नशीला पदार्थ पिलाया और जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई।
पूरे मामले की जांच में जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो धीरे-धीरे राज़ परत दर परत खुलता चला गया।
पूजा के साथ आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता नाम की महिलाएं भी गिरफ्तार की गईं — ये दोनों उसकी मौसी बनकर रिश्ता तय कराती थीं।
सीओ सिटी हरदोई अंकित मिश्रा ने बताया कि एक टीम बनाकर इन मामलों की बारीकी से जांच की गई, जिसके बाद इस गैंग को धर दबोचा गया।
पूजा ने पुलिस पूछताछ में माना है कि वह अब तक 13 बार शादी कर चुकी है और हर बार जेवर व पैसे लेकर भाग जाती थी।







Total Users : 13287
Total views : 32188