हैदराबाद में मेट्रो रेल ने एक बेहद महत्वपूर्ण और जीवन रक्षक मिशन को अंजाम दिया है, जिसमें ग्रीन कॉरिडोर के जरिए एक डोनर का हार्ट अस्पताल पहुंचाया गया। 17 जनवरी की रात 9:30 बजे, एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से एक डोनर का हार्ट ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल तक 13 किलोमीटर की दूरी महज 13 मिनट में तय कर पहुँचाया गया। इस दौरान 13 मेट्रो स्टेशनों को पार किया गया, और यह सब हुआ बिना किसी रुकावट के, ताकि किसी की जान को बचाया जा सके। ग्रीन कॉरिडोर को बनाने के लिए हैदराबाद मेट्रो रेल, चिकित्सा पेशेवरों और अस्पताल अधिकारियों के बीच समन्वय किया गया, जिससे यह प्रयास सफल हो सका।
इस जीवन रक्षक अभियान में हैदराबाद मेट्रो रेल का योगदान सराहनीय रहा, जिसने सुनिश्चित किया कि वक्त पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके। ग्रीन कॉरिडोर के जरिए एंबुलेंस को हवा की रफ्तार से रास्ता मिल गया, जिससे मरीज को समय रहते आवश्यक इलाज मिल सका। यह घटना एक उदाहरण है कि किस तरह से समर्पण, योजना और समन्वय के जरिए किसी की जान बचाई जा सकती है।






Total Users : 13290
Total views : 32192