Home Uncategorized 11 हजार श्रद्धालुओं ने किया हनुमान चालीसा पाठ, सीएम मोहन भी हुए शामिल

11 हजार श्रद्धालुओं ने किया हनुमान चालीसा पाठ, सीएम मोहन भी हुए शामिल

0
11 हजार श्रद्धालुओं ने किया हनुमान चालीसा पाठ, सीएम मोहन भी हुए शामिल

भोपाल के संतनगर स्थित हेमू कॉलाेनी में शनिवार को 11 हजार श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- कई जन्मों के पुण्य के बाद यह घड़ी आ रही है। हम सब पुण्यात्मा हैं जिन्हें इसे देखने का मौका मिल रहा है। 48 घंटे बाद भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसके बाद जल्द ही एक बार फिर अखंड भारत का स्वरूप बनने की स्थिति बन जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा- अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भारत में रामराज्य के प्राकट्य का चरण शुरू होने वाला है। भारत सदियों पहले भी दुश्मनों की निगाह में कांटा बनकर खटकता था। तब आतताइयों ने हमारे धर्म स्थलों पर गलत निगाह डालते हुए नुकसान किया था। अयोध्या में राम मंदिर विक्रमादित्य ने बनवाया था। राम मंदिर का बनना अखंड भारत के लिए बड़ा कदम है। पंजाब, सिंध, अफगानिस्तान सब फिर अखंड भारत का हिस्सा बनेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा- समय जैसे-जैसे बदल रहा है, वैसे ही कई कांग्रेस मित्र कांग्रेस छोड़कर आ रहे हैं। कह रहे हैं कि हमारी पार्टी गलत दिशा में जा रही है। हनुमानजी, भगवान राम के भी साथ थे और कृष्ण के साथ भी थे। हनुमान जी हमें ताकत देने का काम करते हैं।

मुख्यमंत्री ने भगवान राम और कृष्ण के रुपों में कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों की प्रशंसा की। इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र कुमार शुक्ल, विधायक रामेश्वर शर्मा की मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!