WPL 2025 : क्रिकेट का सीजन अपने चरम पर है। महिला प्रीमियर लीग से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी तक लगातार कई मैच एक साथ हो रहे हैं। वहीं, हर किसी की नजरें महिला प्रीमियर लीग पर भी बनी हुई है। हाल ही में महिला दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स को टूर्नामेंट के छठे मैच में 7 विकेट से रौंदकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 7 विकेट खोकर 166 रन बना सकी।
इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने एक गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट खोकर 167 रन बना लिए। आखिरी ओवर तक इस मैच में रोमांच देखने को मिला। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और टीम की तरफ से एनाबेल सरदलैंड ने यह रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Delhi Capitals Women Vs UP Warriorz: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से रौंदा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम पहले बैटिंग करने आईं। पहले बैटिंग करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम की तरफ से किरण ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। उनके अलावा श्वेता सहरावत (37) और हेनरी (33*) रन बनाकर लौटी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए।
शेफाली वर्मा खराब शॉट खेलकर आउट, लैनिंग-सदरलैंड ने खेली मैच विनिंग पारी
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दी और पावरप्ले में ही 59 रन जोड़ डाले थे। शेफाली एक बार फिर खराब शाट खेलकर आउट हुईं, लेकिन लैनिंग और सदरलैंड ने टीम को जीत दिलाई। इससे पहले सदरलैंड ने दो विकेट भी झटके थे। उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑ द मैच चुना गया।
बता दें कि आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और क्रीज पर एनाबेल सदरलैंड और कैप की जोड़ी मौजूद थीं। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक एंड पर सदरलैंड पहुंची। इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर एनाबेल ने लगातार दो चौके जड़े। फिर आखिरी दो गेंद पर सिंगल आए और एक गेंद बाकी रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ये मैच जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की ये मौजूदा सीजन की दूसरी जीत रही, जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम ने अभी तक दो मैच खेले है और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
6 गेंद पर चाहिए थे 11 रन… बचे थे 7 विकेट, फिर एनाबेल ने बल्ले से किया धमाका; यूपी को मिली लगातार दूसरी हार
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान