Home देश हाईकोर्ट से पूर्व बिशप पीसी सिंह को झटका:जमानत याचिका निरस्त, कोर्ट ने कहा- सबूत प्रभावित कर सकता है आरोपी

हाईकोर्ट से पूर्व बिशप पीसी सिंह को झटका:जमानत याचिका निरस्त, कोर्ट ने कहा- सबूत प्रभावित कर सकता है आरोपी

0
हाईकोर्ट से पूर्व बिशप पीसी सिंह को झटका:जमानत याचिका निरस्त, कोर्ट ने कहा- सबूत प्रभावित कर सकता है आरोपी

जबलपुर की केंद्रीय जेल में करीब डेढ़ महीने से बेटे पीयूष पाल के साथ बंद पूर्व बिशप पीसी सिंह को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सिंह को हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है। हाईकोर्ट का मानना है कि अगर सिंह को जमानत दी जाती है तो वह सबूतों को प्रभावित कर सकता है।

image 1

सिंह के वकील ने हाईकोर्ट में जमानत आवेदन पेश करते हुए कहा- वह लंबे समय से जेल में हैं, उनके परिसरों की जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए उन्हें जमानत का लाभ दिया जाए। जिस पर महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने सिंह का की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि सिंह देश भर में अलग-अलग हिस्सों में 60 से अधिक मामले दर्ज हैं। EOW लगातार इस मामले का खुलासा कर रही है, ऐसे में अगर हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिलती है तो वह साक्ष्य को प्रभावित करने के लिए अपने रसूख के दम पर जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

image 2

गौरतलब है कि हाल ही में जब जबलपुर EOW ने सिंह के घर पर छापा मारा था, जहां करोड़ों रुपए नकदी के साथ जेवर और विदेशी करेंसी भी मिली थी। इतना ही नहीं अभी तक की जांच में पाया गया कि सिंह ने मिशनरी को आवंटित सरकारी जमीनों मे फर्जीवाड़ा कर बिक्री किया है। हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में 14 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए फैसले सुरक्षित रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!