सीधी : मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ने संजीव के सपनों को किया साकार

0
72

सीधी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रदेश सरकार की अभिनव पहल है। इस योजना का लाभ लेकर प्रदेश के युवा स्वयं का उद्यम स्थापित कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं, साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे। एक उद्यम की स्थापना से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होती है जिससे क्षेत्र का विकास होता है।

जिले के विकासखंड सिहावल के ग्राम हिनौती के संजीव कुमार गुप्ता मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से आज एक सफल व्यवसायी बन गए हैं, योजना से लाभान्वित होने के पहले की स्थिति ऐसी नहीं थी। संजीव बताते हैं कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण भरण पोषण में कई समस्याएं थी। कई कठिनाईयों के बावजूद उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की परंतु बेरोजगार होने के कारण जीवन यापन की समस्या परिलक्षित होने लगी। रोजगार की तलाश में भटकने के बाद उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के कार्यालय में सम्पर्क किया। वहाँ से उन्हें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली। इसमें व्यवसाय स्थापित करने में ऋण पर प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्राप्त होगा।

image 49

संजीव ने बताया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से प्राप्त जानकारी का उन्होंने सदुपयोग करते हुए रेडीमेड गारमेंट व्यवसाय हेतु ऋण आवेदन यूनियन बैंक शाखा-हिनौती से किया। समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति पश्चात राशि 07 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राप्त ऋण राशि से अमिलिया से हिनौती सिहावल मार्ग में रोहित गारमेंटस के नाम से व्यवसाय प्रारंभ किया गया है। व्यवसाय से रोजाना लगभग 15 सौ से 02 हजार रूपये की शुद्ध आमदनी हो रही है। साथ ही दो और लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है ।

संजीव बताते हैं कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से व्यवसाय प्रारंभ करने से परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और जीवन में आत्मनिर्भरता आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालन के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस योजना से मुझ गरीब बेरोजगार युवा को आर्थिक सम्बल प्रदान हुआ तथा आगे बढ़ने का सहारा मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here