200 मरीजों को आखों की हुई जांच 30 मरीजों को भेजा गया जानकी कुण्ड अस्पताल
नमो राघवाय सेवा समित द्वारा ग्राम पंचायत कोनी के कठिहाई टोला में नेत्र परीक्षण शिविर का अयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह रहे उन्होंने सभी मरीजों से मुलाकात कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए आम जनता से इस शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया वही शिविर में मरीजों को स्वल्पा हार की भी व्यवस्था कारवाई गई इस शिविर में 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिनमें 30 मरीजों को जानकी कुण्ड अस्पताल के लिए रवाना किया गया वही समित के संरक्षक शिक्षक अमृत लाल मिश्रा रहे कार्यक्रम के आयोजक युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी व ग्राम पंचायत रामगढ़वा के सरपंच प्रतिनिधि बीडी सिंह डिंपू अशोक मुखिया रहे वही शिविर में सरपंच केदार साहू भाजपा नेता गुलाब गुप्ता केदार प्रसाद गुप्ता विजय द्विवेदी बेटू मिश्रा प्रेम नारायण केवट राजकुमार केवट लोकसेवा संचालक गौरव तिवारी आम जनता मौजुद रही.







Total Users : 13152
Total views : 31999