इटमा सरपंच नें श्री हनुमान कथा समिति के संस्थापक और सदस्यों को राम नाम पट्टिका पहनाकर किया सम्मानित,श्री हनुमान चालीसा पाठ से ब्यक्ति और समाज की बुराइयों का अंत होगा-सर्जेश पांडेय
सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में श्री हनुमान कथा समिति द्वारा गांव-गांव, घर-घर लोक कल्याणार्थ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ निरंतर जारी है।अब तक ५२गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है।१८दिसम्वर को तराई अंचल के श्री हनुमान मंदिर, हनुमान ताल पोखरी इटमा में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।श्री हनुमान कथा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान जी महराज की पूजा आराधना और लोक कल्याण के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। इटमा सरपंच श्री पाल सिंह पटेल और ग्रामवासियों नें श्री हनुमान कथा समिति के संस्थापक सर्जेश पांडेय और सभी सदस्यों को राम नाम पट्टिका पहनाकर कर सम्मानित किया । श्रीपाल सिंह ने कहा कि श्री हनुमान कथा समिति का गांव-गांव अनुष्ठान महान लोक कल्याणकारी धार्मिक काम है, इसलिए यह सम्मान करते हुए हम सबको अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
इस अवसर पर श्री हनुमान कथा समिति के संस्थापक भाजपा नेता सर्जेश पांडेय ने कहा कि लोक कल्याण के संकल्प के साथ गांव-गांव,घर-घर श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सबके कल्याण के लिए है।इस आयोजन में जन-जन की आस्था और विश्वास को जोड़ कर सामाजिक सद्भाव और एकता को मजबूत करने का प्रयास है।श्री हनुमान जी महराज कलियुग के जीवंत देवता हैं,श्री हनुमान चालीसा पाठ से ब्यक्ति और समाज की बुराइयों का अंत होगा। सामूहिक पाठ में श्री हनुमान कथा समिति संस्थापक सर्जेश पांडेय, आचार्य सतानंद मिश्रा, पंडित प्रभुनायक मिश्रा, पंडित जगनायक मिश्रा,पुजारी सुरेंद्र दास तिवारी,समाजसेवी किशोरी लाल मिश्रा, बालेन्द्र दुवे, आचार्य सुरेश तिवारी, समाजसेवी महेंद्र पांडेय इटमा, इटमा सरपंच श्री पाल सिंह पटेल,पूर्व सरपंच शिव प्रसाद सिंह, बालेन्द्र पांडेय,शिवेंद्र पांडेय, आशीष पांडेय, गिरिजेश पांडेय,भजन गायक बीरेंद्र द्विवेदी,उमाकांत द्विवेदी, रामसूरत मिश्रा,पंडित रोहित द्विवेद्वी, लालजी तिवारी, रावेन्द्र तिवारी,सिद्धनारायण तिवारी सलैया, अशोक कुमार दुबे,चंन्द्रपाल पांडेय, योगेश्वर पांडेय, राघवेन्द्र पांडेय, भाजपा नेता लक्ष्मण सोनी, रावेन्द्र पांडेय,देवेश दुवे, बृजेश पांडेय,शीलवंत शुक्ल,मोहनलाल तिवारी, रामचरण सिंह,अभिशेक तिवारी, नितिन मिश्रा,प्रिंस पांडेय, राजेश्वर पांडेय, जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय,आशकृत तिवारी, मुनेन्द्र कुमार पाण्डेय, शिवेंद्र यादव, घनश्याम जायसवाल,,अंविका सोनी, रामायण सिंह,अजय कुमार सोनी, श्रीकृष्ण गुप्ता, सीताशरण पांडेय, अशर्फीलाल यादव, पंकज पांडेय, लवकुश यादव,लक्षिमन केवट, छोटेलाल कोल,मुनीन्द्र केवट,जय गणेश सोनी, मोतीलाल वर्मा, कुंजीलाल वर्मा, अमित कुमार यादव दीवाना, राजबहोर केवट,काशी प्रसाद प्रजापति,प्रभात कुमार मांझी, तिलकधारी जायसवाल,रामसुरेश यादव,प्रवीण दुबे,धीरज गुप्ता, संतोष कुमार जायसवाल, ईश्वर दीन केवट, आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।