रीवा मध्य प्रदेश सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के तराई अंचल स्थित वीरपुर के प्रसिद्ध चतुर्भुज मंदिर में पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने किया विशाल भंडारा, हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
विंध्य क्षेत्र में अपनी शैली से सबको प्रभावित करने वाले राजनेता पूर्व विधायक एवं जन अस्मिता यात्रा के संयोजक लक्ष्मण तिवारी जी लगातार सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं नुक्कड़ सभा एवं जन संवाद के माध्यम से किसान भाइयों,मजदूरों,युवाओं,माता बहनों से रूबरू हो रहे हैं। उसी कड़ी में तराई अंचल के वीरपुर में प्रसिद्ध भगवान चतुर्भुज के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें करीब 2 हजार लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया ।उसके पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने स्थानीय जन समुदाय से संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वंही नुक्कड़ सभा में पूर्व विधायक ने जमकर भाजपा के स्थानीय विधायक पर प्रहार किया। उनका कहना है कि आज तराई अंचल का किसान आवारा मवेशियों के चलते परेशान हैं।लगातार बोनी का रकबा घटता जा रहा है। लेकिन विधायक जी को फुर्सत ही नहीं है जनता की समस्याओं सुनने का। गरीब किसान मजदूर से कोई वास्ता नहीं है। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ ढिंढोरा पीटा जा रहा है। हकीकत में कुछ नजर नहीं आ रहा है, ना पानी की समस्या हल हो पाई है, और ना ही बिजली की समस्या का निदान हुआ है । लगातार बेतहाशा महंगाई ने गरीब तबके के लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। पूर्व विधायक श्री तिवारी के द्वारा आवारा मवेशी,गोवंश की सुरक्षा,सैनिक आयोग का गठन समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न अंचलों में सभा एवं भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व में तराई अंचल के प्रसिद्ध दुअरानाथ स्वामी में भी भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों हजार लोगों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया था। उसी कड़ी में वीरपुर के प्रसिद्ध चतुर्भुज भगवान के दर पर भी भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासी समेत आसपास के जनमानस बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। पूर्व विधायक श्री तिवारी का कहना है कि सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान एवं भंडारे का आयोजन से आम जनमानस की खुशहाली एवं सरकार के सद्बुद्धि के लिए भी आगे अनवरत आयोजन किए जाएंगे। आगामी 1 जनवरी को सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अतरैला में बड़े स्तर पर आमजन सभा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं। तब तक उनके कार्यक्रम अनवरत जारी रहेंगे ।वहीं वीरपुर में भगवान चतुर्भुज के दर पर सिरमौर जन अस्मिता यात्रा के प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा ने भी विस्तार से श्री तिवारी जी के प्रमुख मांगों को लेकर आम जनमानस को समझाया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक रवि तिवारी निज सचिव मयंक चतुर्वेदी समेत कार्यकर्ता ,आम नागरिक ,पत्रकार बंधु मौजूद रहे।