जो सच्चे दिल से मन्नत मांगता है उसकी मुराद पूरी करते हैं गैयाननाथ पर्वत पर विराजे भगवान शिव
पठारी। श्रवण माह में श्रद्धालु महादेव शंकर भोले का अधिक उपवास करते हैं एवं श्रद्धा उपासना भी की जाती है इसी के चलते श्रवण मास के सोमवार को पठारी के प्रसिद्ध सिद्ध स्थान गैयनाथ पहाड़ी पर हजारिया महादेव को प्रसन्न करने एवं अपनी मन्नतें पूर्ण करने के उद्देश्य से श्रद्धालु लगभग 10 से 15 किलोमीटर की दूरी से नंगे पैर बम बम भोले के जयकारों के साथ आते हैं एवं अपनी मनोकामना मांगते हैं माना जाता है कि सिद्ध स्थान गैयनाथ पहाड़ी पर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत हजारिया महादेव पूर्ण करते हैं इन्हीं मात्राओं के चलते आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित दूर-दूर से श्रद्धालु श्रावण मास के सोमवार को यहां पर अवश्य आते हैं जिनकी मन्नतें पूर्ण होने पर वह अपना चढ़ावा भी चढ़ा कर जाते हैं। इसी के चलते श्रवण माह के सोमवार को श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहती है।