मैहर।मामला देहात थाना क्षेत्र ग्राम कंचनपुर के पास स्थित कंचन ढाबा का है।जहाँ से पीडिता दिनांक 20 एक 2022 को दोपहर 12:00 बजे से करीब अपने पति से विवाद कर मैहर से पैदल अपने बहन के घर लालपुर थाना अमरपाटन को रवाना हुई थी रास्ते में शाम हो जाने से शाम 6:00 बजे करीब कंचन ढाबा जो ग्राम कंचनपुर मोड़ के पास थाना देहात क्षेत्र में स्थित है पीड़ित उस ढाबा में खाना पीने को गई जहां ढाबा में काम कर रहे सनी उर्फ दिनेश साकेत पिता रामकिशन साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी रगरा का पीड़ित को झांसे में लेकर ढाबे में काम देने को कहा और ढाबे में बने एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया और रात्रि में करीब 11:00 बजे के आसपास पीड़ित के साथ जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया और दिन में अपने साथ धावे में काम करा कर कमरे में बंद कर लगातार 10 12 दिन करीब बलात्कार किया उसी बीच दिनांक 23 1122 को ढाबा का खाना बनाने वाले मिस्त्री लल्लू यादव पिता रामचरण यादव उम्र 28 वर्ष पहाड़ी रीवा हाल कंचनपुर धमाका भी पीड़ित के साथ सनी साकेत के साथ मिलकर प्रचार किया और उसके ठीक 3 दिन बाद ढाबा का मालिक राजेंद्र प्रसाद पटेल पिता धर्मदास पटेल उम्र 52 वर्ष जरियारी का यह जानते हुए कि पीड़ित गरीब आदिवासी महिला है वह भी धमकी देकर सनी साकेत के साथ बलात्कार किया करीबन 10:00 12 दिन बलात्कार की शिकार पीड़ित मौका पाकर भाग कर अपने घर में है जाकर 3 दिन बाद पति जब घर आया तो वह अपने पति को घटना की सारी बात बताई तथा पति के साथ थाना देहात में दिनांक 12 12 22 को रिपोर्ट की पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 410 बटा 22 धारा 376d 376 2 एंड 342 344 305 तहत ही दिन एससी एसटी एक्ट की काय मी कर विवेचना कर अपराध प्रमाणित किए जाने से आरोपी गणों को दिनांक 13 1211 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में जेआर पर पेश कर दें और प्राप्त किया गया
गिरफ्तार आरोपी का नाम सनी उर्फ दिनेश कुमार साकेत पिता राम किशुन साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी रीगा थाना देहात जिला सतना, लल्लू यादव पिता रामचरण यादव उम्र 28 वर्ष पहाड़ी रीवा हाल कंचनपुर कंचन ढाबा थाना देहात जिला सतना मध्य प्रदेश, राजेंद्र प्रसाद पटेल पिता धर्मदास पटेल उम्र 52 वर्ष जरियारी थाना देहात जिला सतना मध्य प्रदेश
सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को नादान देहात पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान