Home विन्ध्य प्रदेश Rewa साढ़े चार घंटे रीवा में रहेंगे मुख्यमंत्री:जगह-जगह सजाए गए स्वागत मंच ;एनसीसी मैदान में बनकर तैयार हुआ वाटरप्रूफ पांडाल

साढ़े चार घंटे रीवा में रहेंगे मुख्यमंत्री:जगह-जगह सजाए गए स्वागत मंच ;एनसीसी मैदान में बनकर तैयार हुआ वाटरप्रूफ पांडाल

0

कल होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के एनसीसी ग्राउंड में तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं जहां कार्यक्रम के लिए पांडाल और स्टेज बनकर तैयार हो गया है। बीते 2 दिनों से रीवा में मौसम के हाल को देखते हुए पूरे पांडाल को वाटर प्रूफ भी बनाया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद पार्क से लेकर व्यंकट भवन के बीच लगभग 32 की संख्या में स्वागत स्टेज भी बनाकर तैयार किए गए हैं।

image 36

आज रीवा में कोहरे वाले मौसम के बावजूद भी कल होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां यथावत चलती रही। जहां एक साथ 30 लोगों ने मिलकर स्टेज की मजबूती का भी मुआयना किया। बता दें कि कई बार राजनैतिक सभाओं में स्टेज के टूटने की बात भी सामने आती रहती है इसलिए स्टेज की मजबूती का भी ट्रायल किया गया है।

नगर परिषद् के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा में लगभग साढ़े चार घंटे तक रुकने वाले हैं जहां मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 12 बजे रीवा पहुंचेंगे और शाम साढ़े चार बजे तक रीवा में रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव का ससुराल है और वो रीवा के दामाद भी हैं। इसलिए भी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मोहन यादव अपने ससुराल रीवा आ रहे हैं।

व्यंकटेश पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव और मैं दोनों बचपन से ही रीवा के सरस्वती शिशु मंदिर में एक साथ पढ़े हैं इसलिए व्यक्तिगत रूप से मुझे इस बात की भी काफी प्रसन्नता है ।

The khabardar Page
https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

The khabardar YouTube
https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews

TKN originals youtube channel
https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

The khabardar instgram
https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

The khabardar Twitter
https://x.com/reportertkn?t=yuU3PhGqQvgR6yRtBl4Mvw&s=09

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!