Friday, December 5, 2025

सागर में इंस्टाग्राम पर हुई उज्जैन के युवक से दोस्ती, वीडियो वायरल कर बदनाम करने की दे रहा धमकी

वीडियो वायरल कर बदनाम करने की दे रहा धमकी

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर युवती से 35 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। मामले में युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार मोतीनगर क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय फरियादिया ने थाने में आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ रहती है। करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से उज्जैन निवासी फरमान से जान-पहचान हुई। दोनों की बातें होने लगी। तभी उन्होंने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। जिसके बाद दोनों की वाट्सऐप पर वीडियो कॉल पर बात होने लगी। इसी बीच फरमान मिलने के लिए सागर आया। दोनों के बीच शादी की बात होने लगी। तभी उसने अपने साथ युवती की फोटो खींच ली। करीब दो माह पहले युवती घर में थी।

image 166

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से ऐंठे 35हजार:

इसी दौरान फरमान का वाट्सऐप पर वीडियो कॉल आया। बात करते समय उसने युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। जिसके बाद वह वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगा। बदनामी के डर से युवती ने परिवार में किसी को कुछ नहीं बताया और आरोपी को 35 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद भी वह और पैसों की मांग करने लगा। परेशान होकर युवती ने परिवार वालों को घटनाक्रम की जानकारी दी। परिवार वालों ने युवती के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने फरमान निवासी खाचरौद उज्जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…http://रीवा में पिंक टॉयलेट की हुई शुरुआत:महिलाओं को मिलेगी तमाम सुविधाएं https://thekhabardar.com/रीवा-में-पिंक-टॉयलेट-की-हु/
http://बैरागढ़ में हुए मर्डर का आरोपी गिरफ्त से बाहर:2 महीने बाद होने वाली थी अंकित की शादी; मारपीट के बाद चाकू मारकर कर दी हत्या https://thekhabardar.com/बैरागढ़-में-हुए-मर्डर-का-आ/
Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F
Join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/DkNzWA6NSmhFwk3OI1NkhB

WhatsApp Image 2023 12 25 at 20.11.55 86b5b354
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores