ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
विदिशा जिले के पठारी,में सम्मेद शिखर क्षेत्र को सरकार द्वारा पर्यटन घोषित करने का विरोध किया जा रहा है, लोगों का कहना है पर्यटन स्थल की जगह इसे पवित्र स्थल घोषित करना चाहिए. सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का समस्त जैन समाज विरोध कर रहा है, और मांग कर रहा है कि सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखर जी के साथ सरकार खिलवाड़ ना करें.
प्रदर्शनकारियों ने कहा की जैन समाज आंहिसक है किंतु कायर नहीं है इस बात को भी सरकार बेहतर ढंग से संमझ ले, केंद्र एवं झारखंड सरकार के फैसले के विरोध में रविवार को जैन समाज ने पठारी तहसीलदार अभिषेक पांडे एवं थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वन मंत्री, एवं झारखंड के मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन सौंपा. सम्मेद शिखर जी को पर्यटक स्थल बनाने के निर्णय को तत्काल निरस्त करने की मांग जैन समाज के द्वारा की गयी. तहसीलदार को ज्ञापन देने के दौरान जैन समाज के अध्यक्ष राकेश सिंघई राजेंद्र सिंघई अजय कटरिया विनय चौधरी सुरेश जैन अरुण सहेले सुभाष चौधरी गुलाबचंद जैन राहुल सिंघई रितेश जैन सर्वेश जैन सुदीस कटरिया राकेश जैन सहित हजारों की तादात लोग शामिल हुयें.
जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिगंबर जैन मंदिर से, दोपहर 1:00 बजे मदिर के मुनि श्री से आशीर्वाद लेकर सम्मेद शिखर बचाओ अभियान के तहत जागरूकता जलूस निकाला गया, जलूस में आस्था पर कुठाराघात नहीं सहेगा, सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का निर्णय वापस लो, जैसे नारे लिखी तख्तियां उनके हाथों में थी, पुरुष, महिलाएं, बच्चे समाज के सभी पदाधिकारी सदस्य और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे. दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर सम्मेद शिखर बचाओ यात्रा मे सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के नागरिक मौजूद रहे, रैली बड़ी माता मंदिर बस स्टैंड मुख्य बाजार तालाब रोड पुलिस थाना होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची जहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।