सतना विकास कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये नागौद विधानसभा में निकली विकास यात्रा

0
191

सतना राज्य शासन के निर्देशानुसार 5 फरवरी से जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को नागौद विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली गई। इनमें रुनेही, अमकुई, जसो, कोनी, बमुरहिया, शहपुर और माडाटोला ग्राम पंचायत शामिल हैं। विकास यात्रा के अवसर पर ग्राम पंचायत कोनी में 5 लाख 95 हजार रुपये लागत की बाउण्ड्रीवाल और 74 हजार लागत के चबूतरा निर्माण का लोकार्पण एवं 9 लाख 55 हजार रुपये लागत के आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार माडाटोला में 18 लाख 25 हजार रुपये लागत के ग्रामीण पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया गया। विकास यात्रा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष अल्पना सिंह, सुधीर सिंह, पुष्पराज सिंह, शिवनारायण पांडेय, मुनेन्द्र गर्ग, शंकरनारायण सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। विकास यात्रा कार्यक्रम में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधिगण ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। पात्रताधारियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित किये गए।

image 129

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here