Home जुर्म सतना बस स्टैंड क्षेत्र में लगी आग रेडीमेड कपड़ों के गोदाम में लगी आग से होटल भी खाक

सतना बस स्टैंड क्षेत्र में लगी आग रेडीमेड कपड़ों के गोदाम में लगी आग से होटल भी खाक

0
सतना बस स्टैंड क्षेत्र में लगी आग रेडीमेड कपड़ों के गोदाम में लगी आग से होटल भी खाक

सतना शहर के बस स्टैंड में बुधवार की सुबह उठी आग की लपटों ने हडकंप मचा दिया। आग से यहां एक रेडीमेड कपड़ों का गोदाम और उसके नीचे बने होटल में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

सतना बस स्टैंड में बने दो मंजिला कॉम्प्लेक्स में बुधवार की सुबह लगभग साढ़े 6 बजे अचानक धुएं के साथ आग की लपटें उठती देखी गईं। ये लपटें रेशु गुप्ता की d4 नंबर की दुकान में संचालित शारदा मिष्ठान भंडार के ठीक ऊपर स्थित अमर ड्रेसेस के संचालक कमल चिमनानी के गोदाम के अंदर से उठ रही थीं। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके कुछ देर बाद दमकल वाहन वहां पहुंच गया।

अग्निशामक दस्ते ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। एक के बाद एक तीन दमकल यहां पहुंचे तब कहीं जा कर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक ऊपर स्थित रेडीमेड कपड़ों के गोदाम और नीचे बने होटल का सामान जलकर खाक हो चुका था।

रात में ही आया था नया स्टॉक

बस स्टैंड के कॉम्प्लेक्स की डी 4 नंबर की दुकान रेशु गुप्ता की है। नीचे उसने शारदा मिष्ठान भंडार नाम से होटल खोल रखा है, जबकि ऊपर वाली दुकान कमल चिमनानी को रेडीमेड कपड़ों के गोदाम के लिए दे रखी है। कमल वहां कपड़े रखता था। मंगलवार को ही उसके यहां कुछ नया स्टॉक आया था, जिसे उसने यहीं रखवा दिया था। सुबह कमल और रेशु दोनों को सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गई है। वे वहां पहुंचे तब तक गोदाम में भड़की आग नीचे होटल को भी अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग से दोनों का लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग कैसे लगी, अशार्ट सर्किट हुआ या किसी ने कोई शरारत की? इसकी जांच कोलगवां थाना पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here