[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

सतना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिना मौसम की बरसात, गरज चमक बूंदाबांदी के साथ हुई बारिश, किसानो के ऊपर प्रकृति का कहर जारी है

ओलावृष्टि से सरसों की खड़ी फसल चौपट,सतना जिले के प्रभावित किसानों ने जिला कलेक्टर से मुआवजे की लगाई गुहार

सतना:-जहां एक और सतना जिले का संपूर्ण किसान होली और भाई दूज का त्यौहार मना रहा था तभी अचानक प्रकृति ने अपना कहर इस तरह बरसाया की सतना जिले में खड़ी सरसों ( राई) सहित सभी फसलों में प्राकृतिक आपदा में ओलावृष्टि से संपूर्ण सतना जिले में भारी छाती से किसान प्रभावित हुए जिसमें सर्वाधिक प्रभावित किसान मैहर तहसील के मतवारा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद मिश्र ने संपूर्ण गांव में हुई ओला वृष्टि को लेकर जिला कलेक्टर सतना एवं मैहर तहसील के सभी शासन-प्रशासन को मतवारा गांव में प्रभावित सभी किसानों की खड़ी फसल की तत्काल जांच करवाने को लेकर मीडिया से मुलाकात के दौरान बताया कि सभी किसान भाई दूज का त्यौहार भाई बहन के साथ मना रहे थे कि अचानक शाम 3:00 से 4:00 का समय बिना मौसम की बरसात, गरज चमक बूंदाबांदी के साथ हुई बारिश से सरसों की फसल खड़ी की खड़ी रह गई और सारा अनाज भारी ओलावृष्टि से जमीन में समाहित हो गया। जिसमें किसान दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने अपने 15 एकड़ खेत में खड़ी सरसों (राई) फसल को लेकर जिला कलेक्टर सतना से विनम्र अनुरोध किया है कि उसकी खड़ी फसल के भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान की उचित जांच कर गांव के सभी प्रभावित किसानों को उचित मुआवजे की राशि दिलाई जाने की लगाई गुहार।


- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores