Home विन्ध्य प्रदेश Maihar सतना एकलव्य विद्यालय आज राजनीति का अखाड़ा बना छात्र स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे और प्रिंसपल और दो शिक्षकों पर मारपीट, गाली गलौज का आरोप

सतना एकलव्य विद्यालय आज राजनीति का अखाड़ा बना छात्र स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे और प्रिंसपल और दो शिक्षकों पर मारपीट, गाली गलौज का आरोप

0
सतना एकलव्य विद्यालय आज राजनीति का अखाड़ा बना छात्र स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे और प्रिंसपल और दो शिक्षकों पर मारपीट, गाली गलौज का आरोप

सतना जिले का आदर्श एकलव्य विद्यालय आज राजनीति का अखाड़ा बना है ।सैकड़ो छात्र छात्राएं स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे और प्रिंसपल और दो शिक्षकों पर मारपीट और गाली गलौज के साथ अभदत्ता का आरोप लगाकर हटाने की मांग कर रहे ।स्थानीय गोंड महासभा का अध्यक्ष कमल सिंह मरकाम भी मौके पर पहुचे और पूरे मामले की जांच का अस्वाशन दिया ।हालकि प्रिंसपल संगीत शिक्षक पर छात्र छात्राओं को उकसाने का आरोप लगा रहे ।आदिवासी आवासीय एकलव्य विद्यालय में पठन पाठन करने वाले छात्र छात्राएं इतने आक्रोशित है कि विद्धायल में ताला जड़ कर प्रदर्शन कर रहे ।छात्र छात्राएं लामबंद है और प्राचार्य और दो शिक्षकों पर कार्यबाही की मांग कर विद्धायल से हटाने की जिद पर अड़े है ।छात्र छत्राओ का आरोप है कि प्राचार्य , बाबू और दो शिक्षक आये दिन उनके साथ अपशब्द भाषा का प्रयोग करते है मारपीट की जाती है और छात्राओं के साथ अपमान उनक शब्द बोले जाते है। इतना ही नही शिक्षक पान गुटका खाकर छात्रों के ऊपर थूकने जैसे संगीन आरोप लगा रहे ।

आदिवासी आवासीय एकलब्य विद्यालय पर आज सुबह से हंगामे की स्थिति बनी हुई है छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा अनर्गल आरोप लगाया जाता है वह आप शब्द कह कर मारपीट की जाती है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राएं आक्रोशित हो गए और विद्यालय परिषद में ताला जड़ धरने पर बैठ गए।। हालकि इस मामके मे स्कूल के प्राचार्य एसपी मिश्रा की मॉने तो संगीत के शिक्षक का व्यवहार सही नही ।वो छात्र छात्राओं को भड़का रहे और साजिस रच कर स्कूल को बदनाम कर रहे ।

WhatsApp Image 2023 02 09 at 1.14.31 PM 1

आवासीय विद्यालय की हंगामे की खबर सुन मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी विद्यालय परिसर पहुंचे छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सतना से बात की सतना कलेक्टर ने अपने प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार नागिन त्रिपाठी आवासीय विद्यालय के अधिकारी व चौकी प्रभारी संतोष पुजारी को विद्यालय परिसर में भेजा ।विधायक ने इस पुरे मामले कि निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि इस पूरे मामले की जांच जल्द पूरी होगी। आरोप प्रमाणित पाए जाने पर संख्त कार्यबाही होगी

WhatsApp Image 2023 02 09 at 1.14.33 PM 1

बहरहाल परीक्षायें सर पर आ चुकी और ऐसे में छात्र छात्राएं हड़ताल कर रहे ।आरोप भी संगीन है। प्रशासन को जल्द इस मामले की जांच कर मामले को सुलझाने की जरूरत है ताकि बच्चो के भविस्य सुरक्षित रहे और शिक्षा के मंदिर का नाम भी खराब न हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!