[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

सतना अपर कलेक्टर ने इटारसी में मनाया होली मिलन समारोह

होली का पर्व हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है, जिसे हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव के रुप में बेहद हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है, जिसकी तैयारियां कई दिन पहले से ही होने लगती हैं।खुशियों के इस त्योहार पर जगह-जगह कार्यक्रमों का भी आयोजन होता हैं।वही आज अपने गृह ग्राम जिला होशंगाबाद रेलवे स्टेशन इटारसी पहुंचे सतना अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह आज सुबह 9:30 नीलम होटल में उनके चाहने वालों ने एक होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा।अपर कलेक्टर का भव्य स्वागत भी हुआ उन्होंने कहा कि स्नेह समर्पण और मुझे समय-समय पर प्रत्यक्ष में एक सोशल मीडिया के माध्यम से आशीर्वाद मिलता रहता है।मुलाकात तो एक बहाना है रंगों का आपस में दोस्ती और प्यार बढ़ाना है।खुशी और सौभाग्य का उत्सव है जो सभी के जीवन में वास्तविक रंग और आनंद लाता है।रंगों के माध्यम से सभी के बीच की दुरिया मिट जाती है।आप सब लोगों ने मेरे लिए अपना बहुमूल्य समय दीया आप सभी का आभार प्रकट करता हूं और धन्यवाद देता हूं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores