विदिशा- पठारी मे पुलिस थाना परिषद में शांति समिति की बैठक,तहसीलदार अभिषेक पांडे एवं टीआई बबीता सिंह चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक,नवदुर्गा पर विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मनाने के दिए निर्देश

0
124

विदिशा जिले के पठारी मे पुलिस थाना परिषद में शांति समिति की बैठक तहसीलदार अभिषेक पांडे एवं टीआई बबीता सिंह चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में तहसीलदार अभिषेक पांडे एवं टीआई बबीता चौधरी ने नवदुर्गा पर विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मनाने के निर्देश दिए तहसीलदार अभिषेक पांडे ने कहा कि बिना अनुमति के देवी स्थापन ना करें देवी स्थापना के लिए अनुमति लेना अति आवश्यक है.

वहीं टीआई बबीता सिंह ने कहां की सार्वजनिक कार्यक्रम बिना अनुमति न हो मुख्य मार्ग पर आयोजन न किए जाएं पंडाल 10 बाई 10 का हो चाहिए इससे अधिक ना हो विद्युत कनेक्शन में बिजली का विशेष ध्यान रखा जाए कहीं कटे तारों का उपयोग ना हो जिससे करंट लगने का डर हो कोलाहल अधिनियम का पालन हो रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक डीजे एवं लाउडस्पीकर ना बजाया जाए उन्होंने नवरात्र पर दशहरा चल समारोह आदि को लेकर दुर्गा स्थापना समितियां और गणमन नागरिकों मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव मांगे और शांतिपूर्ण ढंग से कानून का पालन करते हुए आयोजनों की अपील की बैठक में दशहरा चल समारोह रात्रि 12:00 बजे तक झांकियां का विसर्जन कर दिया जाए। उन्होंने डीजे संचालकों को निश्चित सीमा में ही डीजे का संचालन करने की सलाह दी जिसके लिए सारे आवेदन एकत्रित कर पुलिस थाने मैं देने के बाद एसडीएम कार्यालय मैं जमा करा के अनुमति प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने झांकी समिति के सदस्यों से कहा कि विसर्जन के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को नदी के आसपास ना ले जाएं बैठक में उप निरीक्षक सहित जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here