Friday, December 5, 2025

विदिशा जिले के गंज बासौदा भाजपा की जिला कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुईविदिशा जिले के गंज बासौदा

विदिशा की आवश्यक कामकाजी बैठक स्थानीय रघुवर गार्डन में आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया,अतिथियों के स्वागत के पश्चात जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन ने स्वागत भाषण मैं सभी पधारे अतिथियों का परिचय कार्यकर्ताओं से कराया तथा विगत दिनों पार्टी द्वारा जिले में आयोजित किए गए सभी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री मुकेश टंडन जी ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की सभी योजनाओं को हमको जन जन तक पहुंचाना है,गंज बासौदा ग्यारसपुर की विधायक श्रीमती लीना संजय जैन जी ने क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्राओं के अपने अनुभव सभी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किए श्रीमती लीना जैन जी ने कहा कि हमको जनता के बीच पूरी ताकत से अपनी बात रखना चाहिए कि हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है

कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार जनता की भलाई के लिए रोज 18 18 घंटे कार्य कर रहे हैं नई नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं आगामी दिनों में लाडली बहना योजना भी जनता के बीच शुरू हो जाएगी जिससे हमारी बहनों के खाते में प्रत्येक माह एक ₹1000 की राशि पहुंचने लगेगी आगामी दिनों में और भी कई योजनाएं सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए तैयार की जा रही हैं.

WhatsApp Image 2023 02 19 at 17.45.20

प्रदेश मंत्री जिले की प्रभारी श्रीमती लता वानखेड़े जी ने भारतीय जनता पार्टी के आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की एवम जिले से पधारे सभी 23 मंडल अध्यक्षों को आगामी 21 एवं 22 फरवरी को मंडल बैठक तथा 23 एवं 24 फरवरी को शक्ति केंद्रों के प्रशिक्षण विधिवत संपन्न कराने का आग्रह किया , तथा आगामी 26 फरवरी रविवार को प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण जिले के सभी 1321 बूथ पर करने को कहा

अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री रमाकांत भार्गव जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम चुनावी वर्ष में हैं सारे मतभेदों को भूलकर एकजुट होकर पार्टी कार्य में लग जाना चाहिए हमारी पार्टी का नारा है अबकी बार 200 पार इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं को प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाएं एवं जिले की पांचों सीटें जिताने के लिए कार्यकर्ता अब अपनी कमर कस लेंना चाहिए

कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक श्री अजय सिंह रघुवंशी श्री हरि सिंह रघुवंशी श्री वीर सिंह पवार , श्री रूद्र प्रताप सिंह जी बासौदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव जी, प्रदेश के पदाधिकारियों में श्री राम रघुवंशी श्री सोनू नरवरिया वरिष्ठ नेता श्री कैलाश रघुवंशी जी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री बलवीर रघुवंशी जी एवं कार्यक्रम का आभार जिले के महामंत्री श्री मुकेश तिवारी जी द्वारा किया गया,मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिह रधुबशी एवं समस्त जिला पदाधिकारी पार्टी के सभी 23 मंडल अध्यक्ष एवं अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores