विजय अग्रवाल एवं गिरोह द्वारा मंत्री को रिस्तेदार बता कर षडयंत्र पूर्वक छल कपटपूर्वक कई लाखों की धोखाधडी की गई, एफ आई आर ना होना दुर्भाग्यपूर्ण

0
142

छत्तीसगढ़ रायपुर जालसाजी धोखाधड़ी से पीड़ित परिवार ने थाना मोवा पंडरी एवं अन्य अधिकारियों के काफी दिनों तक चकर लगाने के बाद भी धोखाधडी की शिकायत नहीं दर्ज करने पर प्रवीण शर्मा और उनके परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक रायपुर के माध्यम से आरोपी विजय अग्रवाल नीना अग्रवाल डॉल्फिन प्लाजा मोवा एव इनके गिरोह के साथी सर्वेश पांडे, सी ए सुधीर गुप्ता फरिश्ता काम्प्लेक्स, सागर श्रीवास्तव,ओमप्रकाश शर्मा, मनोज कुमार मिश्रा, सुमन पांडे के विरुद्ध धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दिनाँक 17/08/2022 को प्रस्तुत की गई थी, इस लिखित शिकायत के बाद पीड़ित परिवार को थाने व उच्च अधिकारि से मामले की जांच की बात कह कर शिकायत दर्ज करने का सिर्फ आश्वासन मिला, शिकायत दर्ज नहीं की गई,
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में पीड़ित परिवार ने दोबारा 12/01/2023 को रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ,रायपुर कलेक्टर सर्वेसर भूरे व अन्य उच्च अधिकारियों के सामने पेश हो कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की विस्तार से बात बता कर शिकायत पत्र सौपा गया
अधिकारियों से इस शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया,मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई
पार्टनर बन कर बड़े मंत्री को अपना रिस्तेदार बता कर षडयंत्र पूर्वक जालसाजी कर विजय अग्रवाल ने अपने अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ मिलकर धार्मिक और समाजसेवी होने का आडंबर कर, विश्वास में लेकर छल कपट कर पीड़ित परिवार से की कई लाखों की धोखाधडी
धोखाधड़ी से पीड़ित परिवार द्वारा ठग विजय अग्रवाल ने बड़े बड़े संपन्न परिवारों को अपना रिस्तेदार बता कर, आपसी घरेलु संबंध बना विश्वास जीत कर, अपने आप को समाज सेवक और धार्मिक होने का आडंबर कर विजय अग्रवाल ने अपने अन्य गिरोह के अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार के चलते हुए व्यापार में पार्टनर बन, पूरे दिन दुकान पर बैठ कर व्यापार को विस्तार करने के नाम पर छल कपट करके धोखाधडी की गई,
पीड़ित परिवार से जालसाजी कर धोखाधडी करने के बाद गिरोह प्रमुख विजय अग्रवाल ने रायपुर सहर के बड़े बड़े लोगों का संरक्षण कह कर अश्लील गाली ग्लोच कर कई बार जान से मारने की धमकी धोखाधड़ी से पीड़ित परिवार को दी गई फिर भी पुलिस ने इनके उपर कोई कारवाही नहीं की
प्रदेश सीएम भूपेश बघेल भेट मुलाक़ात मे धोखाधड़ी से पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री जी से बात नहीं हो पाई,
पीड़ित परिवार ने अपना शिकायत का आवदेन काउन्टर पर जमा कराकर रिसीविंग प्राप्त कर कहा जब तक सीएम साहब से भेट नहीं होती कोशिश करते रहेंगे,प्रदेश के हर कोने कोने के सभी व्यक्ति खुस और सबके साथ न्याय हो रहा है तो हमे भी भूपेश सरकार और न्यायतंत्र पर पूरा भरोसा है पीड़ित परिवार का कहना है छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा हमे भी न्याय जरूर मिलेगा पूरा भरोसा है

image 44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here