विकसित भारत संकल्प यात्रा; राज्यपाल बोले- ये शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की सबसे बड़ी यात्रा

विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े 4500 हितग्राही

0
81


प्रदेश के साथ ही जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इछावर तहसील की ग्राम पंचायत धामंदा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में राज्यपाल मंगूभाई पटेल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शासन की अनेक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए।

image 74

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचित हितग्राहियों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाने की अब तक की सबसे बड़ी यात्रा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में अधिकारी आपके गांव पहुंचकर ही आपको योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और लाभ प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत देश विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रत्येक भारतवासी को इस बात पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनजाति समुदाय के उत्थान और विकास के संकल्प को सिद्धि का अभिनव प्रयास बताया।

ये भी पढें:
http://Rewa News: गोविंदगढ़ धान खरीदी केन्द्र माँ गौरी वेयर हाउस में शासन के नियमो को दरकिनार कर किसानो के साथ की जा रही लूट https://thekhabardar.com/rewa-news-गोविंदगढ़-धान-खरीदी-केन/
https://thekhabardar.com/mauganj-news-परिवहन-चेक-पोस्ट-हनुमना/


उन्होंने कहा कि प्रदेश के 11500 गांवों में यह यात्रा जाएगी। इस यात्रा रथ के दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन, फ्लैक्स और पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचितों और दूरस्थ अंचलों में निवासरत अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित करेगी। उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत का हिस्सा बनाना चाहिए। सभी लोग स्वच्छता से जुड़कर अपने गांव अपने शहर और देश-प्रदेश को स्वच्छता में आगे लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो।

image 75


WATCH THIS VIDEO: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02i3wqVFt92YQYsV1xT1o7ujM7G1DJMajJhYCBGVA9MBkAfZvcye9napE62sxkG9E5l
विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े 4500 हितग्राही
कार्यक्रम के आरंभ में प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी कलेक्टर तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जिले के दो लाख 25 हजार नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा बीमा का कवर प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले को आवंटित तीन लाख तीन हजार लक्ष्य के विरुद्ध तीन लाख तीस हजार उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। आज तक जिले में कुल 7 लाख हितग्राहियों के अयुष्मान कार्ड बनाए गए है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अब तक 29 पीएम आवास, 4500 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। पीएम किसान सम्मान निधि के 702 तथा पीएम स्वनिधि 105 के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

image 76

TKN originals youtube channel: https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

TKN originals youtube channel: https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews

TKN originals youtube channel: https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

The khabardar Instagram: https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

WhatsApp Image 2023 12 23 at 16.04.46 12652862

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here