[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज:भारत-पाकिस्तान मेलबर्न में 1 लाख लोगों के बीच खेलेंगे, पहले बादल थे, अब मौसम साफ

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे बड़ी भिड़ंत का स्टेज तैयार हो चुका है। आज भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में दोपहर 1.30 बजे खेलने उतरेंगी तो करीब 1 लाख दर्शक स्टेडियम में और लगभग 30 करोड़ लोग TV और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका लुत्फ उठाएंगे। मौसम के फ्रंट पर भी राहत की खबर है। कल तक मैच के दौरान बारिश के आसार 90% थे। अब इसकी आशंका घटकर 15% रह गई है।

रविवार सुबह के मौसम अपडेट के अनुसार मेलबर्न में बादल छाए हुए थे, लेकिन अब वे छंट रहे हैं। बारिश की आशंका भी कम है।

इस स्टोरी में आगे हम पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड देखेंगे।

सबसे पहले दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड देख लेते हैं…

37 साल बाद मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के MCG स्टेडियम में 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आखिरी बार 1985 में बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में दोनों टीमें खेली थीं। वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कभी मुकाबला नहीं देखने को मिला।

मेलबर्न की पिच कैसी है?
MCG पर पिछले 5 मुकाबलों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत है। इन पांच मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 175 रन रहा है जो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

पहली पारी में औसत स्कोर 145 रन है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 140 रन है। भारत ने इस मैदान पर एक पारी में सबसे अधिक 184 रन का रिकॉर्ड बना रखा है। पाक का इस मैदान औसत स्कोर 125 रन है। यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। इस पिच पर 59 विकेट पेसर्स ले चुके हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं। भारत ने पांच बार बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।

टी-20 फॉर्मेट में ओवरऑल दोनों टीमों की बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। 7 मैच में भारत को जीत मिली है। 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है। इसमें भारत ने बॉल आउट में जीत हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया में भी भारत का बेहतरीन रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया ने वहां 12 मैच खेले हैं। इसमें 7 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत ने ये सभी 12 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले हैं।

कहां और कितने बजे देख सकते हैं मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का हाइवोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारे ऐप दैनिक भास्कर को फॉलो कर सकते हैं।

शाहीन अफरीदी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा 2021 के टी-20 वर्ल्ड कल में शाहीन अफरीदी ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए थे। रोहित, विराट कोहली और केएल राहुल दुबई में पिछले साल मिली हार को भूले नहीं होंगे। वहीं, एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाने के BCCI के बयान और अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से हटने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की धमकी भी इस मुकाबले में आग में घी डालने का काम कर सकती है।

अब दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन भी जानिए…

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores