लोकसभा चुनाव 2024:मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को Z सिक्योरिटी मिली, IB की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा बढ़ाई

0
63
85316 rajiv kumar zee

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को केंद्र सरकार ने Z सिक्योरिटी दी है। सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की खुफिया रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने मंगलवार को उनकी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, CRPF की 40-45 जवानों की टुकड़ी अब 24 घंटे राजीव कुमार की सुरक्षा में तैनात रहेगी। दिल्ली से बाहर जाने के दौरान भी उनकी सुरक्षा में ये सशस्त्र कमांडो साथ रहेंगे।

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होने से ठीक पहले गृह मंत्रालय ने ये कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक, राजनीतिक दलों के हालिया प्रदर्शन और विदेश से मिल रही धमकियों को देखते हुए राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

राजीव कुमार 1984 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में कार्यभार संभाला। उन्हें 1 सितंबर, 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here