Home Uncategorized लखीमपुर में नाबालिग बच्चियों की हत्या:मां बोलीं- रेप के बाद मार डाला; SP बोले- 6 आरोपी गिरफ्तार, जुनैद को एनकाउंटर में लगी गोली

लखीमपुर में नाबालिग बच्चियों की हत्या:मां बोलीं- रेप के बाद मार डाला; SP बोले- 6 आरोपी गिरफ्तार, जुनैद को एनकाउंटर में लगी गोली

0
लखीमपुर में नाबालिग बच्चियों की हत्या:मां बोलीं- रेप के बाद मार डाला; SP बोले- 6 आरोपी गिरफ्तार, जुनैद को एनकाउंटर में लगी गोली

पुलिस ने आरोपियों छोटू गौतम, जुनैद, सुहैल, करीमुद्दीन, आरिफ, हफीर्जुहमान को गिरफ्तार कर लिया है।

लखीमपुर में बुधवार को नाबालिग दलित बहनों की हत्या मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। जहां मां का आरोप था कि बाइक पर युवक आए और जबरदस्ती बच्चियों को अगवा कर ले गए। इसके बाद खेत में रेप किया और फिर हत्या कर डाली। वहीं, लखीमपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह सवा नौ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

एसपी संजीव सुमन ने कहा कि निघासन में हुई इस घटना में हमने अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक हिंदू और बाकी युवक मुस्लिम हैं। एसपी ने कहा कि जबरदस्ती अगवा करने जैसा मामला नहीं है। लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। वहां उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए गए। इसके बाद उनकी हत्या करके शव फंदे पर लटका दिया गया।

प्रेस कॉफ्रेंस में जैसा एसपी ने बताया…

  • एसपी ने कहा, “पीड़ित परिवार ने तहरीर में छोटू बेटा चेतराम गौतम के नाम की तहरीर दी। ये आरोपी मृतका के पड़ोस में ही रहता था। इसके साथ, तीन अज्ञात लोगों के नाम दिए। पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया। इसमें तीन लोगों के नाम सामने आए।”
  • “इन तीनों लोग के बीच में दोस्ती हुई। इसके नाम जुनैद, सोहेल और हफीजुल रहमान। इसमें से देर रात पुलिस ने सोहेल और हफीजुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। जुनैद की गिरफ्तारी आज हुई है। एक एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी है।”
  • “छोटू ने इन तीनों की दोस्ती दो बहनों से कराई थी। कुछ दिन से ये मामला इनके बीच चल रहा था। कल दोपहर बाइक से तीनों लड़के गांव आए थे। इसके बाद लड़कियों को बहलाकर ले गए। जहां खेत में इनके साथ रेप किया। इसके बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।”
  • “इन लड़कों ने इसके बाद दो और लड़को को फोन करके बुलाया। इनके नाम हैं- करीमुद्दीन उर्फ डीडी और आरिफ। पहले तीन लड़के थे। इन दो के आने के बाद पांच हो गए। इसके बाद इन पांचों ने दोनों लड़कियों को पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया।”
  • “इसमें अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम छोटू गौतम, जुनैद, सुहैल, करीमुद्दीन, आरिफ, हफीजुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है। अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। यहां पर परिजन मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट आ जाने के बाद इसका खुलासा किया जाएगा।”
वारदात के बाद गांव में तनाव है। पोस्टमार्टम हाउस में भी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और अफसर मौजूद रहे।

वारदात के बाद गांव में तनाव है। पोस्टमार्टम हाउस में भी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और अफसर मौजूद रहे।

मां ने बताई थी आंखों देखी- रोकने की कोशिश की तो लात मार दी
घटना के बाद लड़कियों की मां ने बताया था, ”बुधवार शाम 4 बजे का वक्त था। मेरी दोनों बेटियां घर के बाहर बैठी थीं। मैं भी बाहर ही नल पर बर्तन धो रही थी। अचानक बाइक पर दो युवक आए और मेरी दोनों बेटियों को बाइक पर जबरन बैठा लिया। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की। तभी बाइक सवार युवक ने मेरे पेट पर लात मार दी।

वह एक ही बाइक पर बेटियों को लेकर फरार हो गए। मैं चिल्लाई तो गांव के कई लोगों ने बाइक सवारों का पीछा किया। मगर, वे पकड़ में नहीं आए। काफी देर तक तलाश की। बाद में दोनों बेटियों के शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर एक गन्ने के खेत में पेड़ से लटके मिले। रेप करने के बाद मेरी बेटियों की हत्या करके शव को फंदे पर लटका दिया।”

आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने सड़क पर बैठकर परिजन और ग्रामीणों को समझाया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने सड़क पर बैठकर परिजन और ग्रामीणों को समझाया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

वारदात के वक्त पिता घर पर नहीं थे। बेटियों के शव मिलने के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया,”मैं जब घर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। मैंने आसपास के लोगों से पूछा तो मुझे घटना के बारे में पता चला। मैं भी उधर की तरफ भागा, जिधर सब गए थे। वहां मेरी बेटी के शव पेड़ पर लटके हुए थे। गांव के ही एक लड़के ने अपहरण करके मेरी बेटियों की हत्या की है।”

ग्रामीणों की SP से झड़प, IG ने संभाला मोर्चा
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार देर रात निघासन चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान एसपी संजीव सुमन की ग्रामीणों से झड़प हो गई। इसके बाद, उन्होंने प्रदर्शनकारियों को सख्त हिदायत दी। कहा, “रोड जाम करना कोई विकल्प नहीं है।” काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया। खुद IG लक्ष्मी सिंह ने रातभर गांव में कैंप किया। रात में ही वह घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद परिजन से मुलाकात की।

आईजी ने कहा, “परिजन की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह का पता चल सकेगा।”

गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दी। एसपी ने समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों का गुस्सा बढ़ता गया।

गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दी। एसपी ने समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों का गुस्सा बढ़ता गया।

ग्रामीण एसपी तक से ग्रामीण भिड़ गए। पुलिस ने धक्का देकर कई ग्रामीणों को वहां से हटाया।

ग्रामीण एसपी तक से ग्रामीण भिड़ गए। पुलिस ने धक्का देकर कई ग्रामीणों को वहां से हटाया।

मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देर रात खुद आईजी घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने वहां जांच की।

मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देर रात खुद आईजी घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने वहां जांच की।

राहुल गांधी ने कहा-अपहरण के बाद हत्या, विचलित करने वाली

राहुल गांधी बोले-लखीमपुर में दिनदहाड़े, दो नाबालिग दलित बहनों के अपहरण के बाद उनकी हत्या, बेहद विचलित करने वाली घटना है। बलात्कारियों को रिहा करवाने और उनका सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद की भी नहीं जा सकती। हमें अपनी बहनों-बच्चियों के लिए देश में एक सुरक्षित माहौल बनाना ही होगा।

अखिलेश बोले- निघासन में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है। बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।’

प्रियंका ने कहा- लखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था। रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती। आखिर यूपी में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं?

मायावती ने कहा- मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुःखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं, क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here