लकड़ियों की आड़ में गांजा की तस्करी करते हुए जबलपुर पुलिस ने एक ट्रक को जप्त कर उसमें रखा करीब 1200 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के द्वारा पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। तिलवारा थाना पुलिस की इस कार्रवाही के बाद ADG उमेश जोगा और एसपी तुषारकांत विद्यार्थी भी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक ट्रक छतीसगढ़ जगदलपुर का है जिसे कि हरियाणा और राजस्थान तरफ ले जाया जा रहा है। पूछताछ में पता चला है कि रास्ते में इनके और भी मददगार मिलते रहें है जो कि इन्हें मंजिल तक पहुंचने में मदद कर रहें थे।
चुनाव आयोग और DGP के निर्देश पर ADG के नेतृत्व में पूरे जॉन में नशीली पदार्थों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जबलपुर पुलिस भी रोजाना वाहनों की चेकिंग कर रही है। बीतें कुछ दिनों से तिलवारा थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ट्रकों से अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। आज तिलवारा थाना पुलिस वाहनों की चेकिंग में लगी हुई थी। उसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया तो उसका ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भागने लगा जिसे की पुलिस ने पकड़कर हिरासत में लिया। पुलिस ने ट्रक के कंडक्टर को भी पकड़ा है। दोनों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पहले तो उन्होंने पहले तो कुछ नहीं बताया लेकिन जब सख्ती से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लकड़ियों के बीच में गांजे को छिपाकर हरियाणा तरफ ले जा रहे थे।
एडीजी उमेश जोगा ने बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 08 L- 3830 के ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर का नाम महेश कुमार है और हेल्पर का नाम मोहम्मद शकील है जो कि हमीरपुर के रहने वाले है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को जगदलपुर छत्तीसगढ़ से लकड़ियों के बीच में गांजा को छिपाकर हरियाणा- राजस्थान ले जा रहें थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रास्ते में मदद करने वाले लोगों को भी मिलना था जो कि समान ले जाने में हमारी मदद करते। पुलिस ने 1200 किलो गांजा जप्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
ADG उमेश जोगा के मुताबिक अवैध नशीले पदार्थों को लेकर जॉन के सभी एसपी को निर्देश दिए गए है। चुनाव आयोग और DGP के निर्देश पर रोजाना वाहनों कि चेकिंग की जा रही है। संदेह होने पर गाड़ियों को रोककर पूछताछ की जाती है। ADG के मुताबिक अवैध गांजा तस्करी के आरोपियों से जानकारी ली जा रही है कि गांजा तस्करी में और कौन-कौन लोग साथ में शामिल है। पुलिस ने ट्रक मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।