Friday, December 5, 2025

रेस्टारेंट की आड़ में चल रहा था बार:आबकारी विभाग ने दी दबिश, संचालक पर मामला दर्ज

आबकारी विभाग ने दी दबिश, संचालक पर मामला दर्ज

क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर जबलपुर शहर और शहर के बाहर चल रहे रेस्टोरेंट में अवैध शराब परोसने का काम शुरू हो गया है। आबकारी उपायुक्त के निर्देश पर जबलपुर आबकारी की टीम ने अवैध शराब पिलाने को लेकर देर रात ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने एक दर्जन से अधिक होटलों में छापेमार कार्रवाई की। बाईपास स्थित होटल विरासत ए पंजाब में तो बाहर बोर्ड फैमिली रेस्टोरेंट का लगा था, लेकिन अंदर शराब परोसी जा रहीं थी।

रविवार की देर रात आबकारी विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में होटल विरासत ए पंजाब में छापा मारा और बड़ी संख्या में शराब जप्त की। इतना ही नही होटल के भीतर टीम को कई लोग शराब पीते हुए मिले। कुछ तो ऐसे भी थे जो कि आबकारी की टीम को देखते ही मौके से फरार हो गए। आबकारी की टीम ने मौके पर शराब पीने के मामले पर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो कि मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस होटल में लंबे समय से रेस्टोरेंट की आड में शराब परोसी जा रही थी।

image 127

ये भी पढें: http://क्या है नोमा, जिसे WHO ने एनटीडी बीमारियों की लिस्ट में किया शामिल? इस रोग का भारत पर क्या हो सकता है असर https://thekhabardar.com/क्या-है-नोमा-जिसे-who-ने-एनटीड/
http://BJP नेता की हालत गंभीर:प्राण घातक हमले में घायल भाजपा नेता का हाल जानने पहुंचे उपमुख्यमंत्री और सांसद https://thekhabardar.com/bjp-नेता-की-हालत-गंभीरप्राण-घ/

निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर होटल-ढाबे की आबकारी विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार की रात को बाईपास स्थित विरासत ए पंजाब होटल पर छापामार कार्रवाई की गई , जहां कि बड़ी मात्रा में शराब जप्त की गई है। इसके अलावा कई लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा है। उन्होंने बताया कि होटल के पास खाना खिलाने का लाइसेंस था, लेकिन ये लोग होटल के आड में अवैध शराब बार चला रहे थे। होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

image 128

Watch this viral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02MMxmuEGPou9nNvkt6RZQgAsiEQbupALZacwRFjRGrhBYrBD9bQmM75zwTh5fYuzl
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02MR7ZdvfJYadtZURCZ9LcQACEgsR5Fwj7kmLkttoQW3pRYo7tLRZNnymTUQffv6htl

WhatsApp Image 2023 12 23 at 16.04.47 69322f78

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores