83वें दिन जारी रहा महापड़ाव अब समूचे प्रदेश में चलेगा आंदोलन
रीव...सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 83वें दिन जारी रहा मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि आज रीवा आंदोलन के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में कटनी से सुअर पशुपालक उपभोक्ता संरक्षण के अध्यक्ष देवीदीन गुप्ता बंसल समाज के नेता प्रेमलाल बंसल सुखलाल बंशकार एडवोकेट बिरजूलाल प्रदीप छड़ीदार गुलाब बंशकार के नेतृत्व में रीवा महापड़ाव स्थल पहुंचे सभा को संबोधित किए इसके उपरांत रैली के रूप में मोर्चे की अगुवाई में रीवा कटनी के आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कमिश्नर रीवा सौंपकर कहा कि जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में चलेगा आंदोलन आंदोलनकारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार एवं रीवा कलेक्टर को घेरने का ऐलान किया ज्ञापन दौरान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह किसान हितेषी मास्टर बुद्धसेन पटेल किसान नेता कुंवर सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू ललित मिश्रा उमेश कुमार पटेल विश्वनाथ चोटीवाला सुग्रीव सिंह रामनरेश सिंह संतकुमार पटेल ओबीसी मोर्चे के नेता पुष्पराज सिंह पटेल पप्पू कनौजिया शेषमणि पटेल महेंद्र बंसल समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर सरजू बसोर राजेश बसोर रमेश उर्फ राजभान बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर पार्षद शंकर बंसल बंसल मलखान बंसल रविराज बंसल आदि हजारों की संख्या में महिला पुरुष आंदोलनकारी उपस्थित रहे संचालन बंसल समाज के नेता बाबूलाल बंसल ने किया आंदोलन में लंगर जारी रहाl