चुनाव आयोग ने म.प्र. सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया. विधान सभा चुनावों की तारीख घोषित होते ही 9 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई. वहीं रीवा जिले की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता की. मीडिया से रूबरू होते हुए प्रतिभा पाल ने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से सरकारी संपत्ति व सरकारी भवनों में प्रचार सामग्री नजर नहीं आयेंगी. जनपद पंचायत क्षेत्र में सीईओ, नगर पंचायत क्षेत्र में सीएमओ और रीवा नगर निगम क्षेत्र में निगमायुक्तों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं सभी को प्रचार सामग्री हटवाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। अगर इसके बाद भी कहीं राजनीतिक दलों के प्रचार, पम्पलेट, बैनर और पोस्टर दिखेंगे तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
रीवा जिले में कुल 8 विधानसभा सीटे है. जहां 17 नवंबर को मतदान होगा. यहां 18 लाख 35 हजार 130 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 958545 और महिला मतदाताओं की संख्या 876560 है. जबकि थर्ड जेंडर के 25 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं इस बार सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मऊगंज, देवतालाब, मनगवां, रीवा और गुढ़ विधानसभा को मिलकार कुल 2014 पोलिंग स्टेशन होंगे.
पहली बार 8 विधानसभा के बीच होगा दो आर.ओ. कार्यालय
प्रतिभा पाल ने बताया कि रीवा और मऊगंज जिले को मिलाकर कुल आठ विधानसभाएं है। ऐसे में नवगठित मऊगंज जिले में मऊगंज विधानसभा और देवतालाब का आर.ओ. कार्यालय होगा. जहां से नाम निर्देशन पत्र (नामांकन) भरे जाएंगे. वहीं रीवा, गुढ़, सेमरिया, सिरमौर, मनगवां और त्योंथर का आर.ओ. कार्यालय रीवा कलेक्ट्रेट होगा।
मनगवां में बनाए गए सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आठ विधानसभाओं में सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र 281 मनगवां विधानसभा में है. वहीं सबसे कम मतदान केन्द्र 231 त्योंथर विधानसभा में है. जबकि सिरमौर में 243, सेमरिया में 241, मऊगंज में 251, देवतालाब में 267, रीवा में 244 और गुढ़ विधानसभा में 256 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.