[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

रीवा में कलेक्ट्रेट का घेराव:अगस्त क्रांति मंच के बैनर तले आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कहा- निपनिया-तमरा मार्ग गड्ढों में तब्दील

आदिवासी दिवस के दिन अगस्त क्रांति मंच के बैनर तले आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही उदासीनता की कहानी शेयर की। कहा कि निपनिया से तमरा मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। पांच दिन की बारिश से सड़क की हालत बद से बदतर है। दो पहिया, चार पहिया वाहनों को चलने में सबसे ज्यादा समस्या है।

जर्जर तार, जले ट्रांसफार्मर के कारण विद्युत आपूर्ति ठप है। कई घरों में लाइट सप्लाई नहीं हो रही है। बिजली विभाग के जिम्मेदार सुन रही रहे है। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस बनी है। मुकुंदपुर टाइगर सफारी जो जोड़ने वाला मुख्य मार्ग खस्ता हाल में है। रौसर, डोमा, रिमारी, अमिरती, बांसी, पड़िया, तमरी, तमरा आदि क्षेत्रों के रहवासी जिम्मेदारों को कोस रहे है।

अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए। कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को रीवा आ रहे है। कहने को तो पीएम आवास सभी को दिया जा रहा है। पर मूल हितग्राही वंचित है। कई लोगों की पहली किस्त को मिल गई है। पर दूसरी व तीसरी किस्त नहीं मिली है। लाडली बहना का लाभ चुनाव तक दिया जाएगा।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores