हिट एन्ड रन कानून पर केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद रीवा में भी बस चालकों और ट्रक चालकों ने अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी है। जहां आज से रीवा में यात्री बसें भी सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। रीवा ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने जानकारी देकर बताया कि माननीय न्यायालय ने इस मामले में संज्ञान लिया जिसके लिए हम आभारी हैं। क्योंकि सरकार की ओर से हमें ये आश्वस्त कर दिया गया है कि अभी ये कानून लागू नही हो रहा और अभी इस पर चर्चा की जाएगी।लोगों की समस्या को देखते हुए हम सभी ने अपने चालकों को मना लिया है जहां आज से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है।
रीवा बस एसोसिएशन के सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि सोमवार से ही हमारे तमाम बस चालक हड़ताल पर चले गए थे। केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद सभी को जानकारी देकर वापस काम पर बुलाया जा रहा है । आज से रीवा में सभी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। बहुत से ऐसे चालक हैं जो अभी पहुंच नही पाए हैं । जहां शाम तक सभी बस चालक हाथों में स्टेरिंग संभाल लेंगे और पहले के तरह ही सभी बसों का सञ्चालन उनके निश्चित समय में किया जाएगा । ताकि आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ।
Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F