[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

रीवा जिले के हनुमना अनुविभाग के नवगत एसडीएम राजेश कुमार मेहता के बिगड़े बोल, जनसमस्या को एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करने पर भड़क उठे हनुमना के नवगत एसडीम

रीवा जिले के हनुमना अनुविभाग के नवगत एसडीएम राजेश कुमार मेहता के बिगड़े बोल, जनसमस्या को एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करने पर भड़क उठे हनुमना के नवगत एसडीम, हनुमना एसडीएम ने कहां मीडिया का धंधा हो गया है बाइट लेना, जनसमस्या संज्ञान में डालने के बाद जब हनुमना एसडीएम से बोला गया कि शिकायतकर्ता के द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है इस पर आप क्या कहेंगे तो हनुमना एसडीएम राजेश कुमार मेहता के द्वारा बोला गया कि हम इसके लिए सक्षम नहीं है हम बाइट नहीं दे सकते हैं और हम बाइट आपको क्यों दे! बाइट देने से आपकी टीआरपी और धंधा बढ़ता चला जाएगा जन समस्या को हनुमना एसडीएम के द्वारा अनसुना करते हुए यह बताया गया कि हमारे बोल देने से किसी मीडिया चैनल की टीआरपी बढ़ सकती है, जबकि हनुमना एसडीएम को यह ध्यान देना चाहिए कि वह एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं और जिस तरह से जन समस्या को अनुसुना करते हुए भड़क उठे उन्हें और उनके पद को कभी भी यह शोभा नहीं देता, रही बात मीडिया टीआरपी की तो यह बात हनुमना एसडीएम राजेश कुमार मेहता को पता होनी चाहिए कि उनकी टीआरपी कितनी है? कि वह बोल देंगे तो किसी चैनल की टीआरपी बढ़ जाएगी? लेकिन जिस तरह से हनुमना एसडीएम के बिगड़े बोल सामने आए इससे साफ होता है कि वह जनसमस्याओं को वह कितना सुनते होंगे और जन समस्याओं पर कितना ध्यान देते होंगे। हलाकि मध्य प्रदेश सरकार दावे करने में पीछे नहीं हटती चाहे उनके प्रशासनिक अधिकारी जनता के साथ कैसा भी दुर्व्यवहार क्यों ना करें, एक तरफ रीवा कलेक्टर प्रेसवार्ता का आयोजन कर विकास कार्यो को गिनाती हैं तो दूसरी तरफ उन्ही के सक्षम अधिकारी इस तरह की बात बोलते हैं, इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि रीवा जिले में दोहरा कानून चल रहा है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores