रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत बरादहा घाटी में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि मुख्य मार्ग से 20 फीट अंदर झूलती हुई लाश देख स्थानीय राहगीरों ने सिरमौर पुलिस को सूचना भेजवाई। सुसाइड की बात सुन तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक तेजभान सिंह मौके पर गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है।
संदिग्ध मामले को मानते हुए एसपी विवेक सिंह ने सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी को संबंधित जगह के लिए रवाना किया। सिरमौर पुलिस टीम ने एसडीओपी की मौजूदगी में लाश को फंदे से नीचे उरवाया। फिर कपड़ों की तलाशी ली। तभी पुलिस को आधार कार्ड मिला है। पते के आधार पर अतरैला पुलिस को खबर दी गई है। उनके माध्यम से परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि सोमवार की शाम 4 बजे बरदहा घाट में एक लाश के फंदे से लटने होने की सूचना थाने आई थी। थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त की। उसमे लिखे पते के आधार पर मृतक बद्री विशाल कोरी पुत्र रामकुशल कोरी 35 वर्ष निवासी सांगी पोस्ट लूक थाना अतरैला का रहने वाला था। पुलिस गांव तक खबर पहुंचा दी है।
संभावना जताई जा रही है कि रविवार-सोमवार की रात युवक सिरमौर की तरफ से अतरैला की ओर गया होगा। वह बरदहा घाटी उतरते समय अज्ञात कारणों से गमछे का फंदा तैयार किया। इसके बाद चप्पल उतारक पेड़ में चढ़ गया। वहां पेड़ की डाल में गमछे की गांठ मारकर झूल गया। घने पेड़ के बीच किसी की नजर नहीं पड़ी। सुबह से शाम हो गई। तब पुलिस के पास सूचना आई है।
मंगलवार को हुआ पीएम
सिरमौर पुलिस का कहना कि 7 अगस्त की शाम तक परिजनों के पास सूचना भेजवा दी गई थी। लाश को सिरमौर सिविल अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया था। मंगलवार की सुबह मृतक के परिजन सिरमौर पहुंचे। यहां लाश की शिनाख्ती की। इसके बाद चिकित्सकों ने पीएम किया। सिरमौर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। अब रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।