रीवा के केंद्रीय जेल के भ्र्ष्टाचार की एक और खुली पोल देखे किस तरह जेल के अधिकारी पाल रखे हैं दलाल , किस तरह जेल में बंद बंदियों के परिजनों से लेते है मोटी रकम कामांडो अरुण गौतम ने बीते दिन मीडिया से रूबरू होकर जेल के अंदर के भ्रस्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की पोल खोली थी मगर जिसके बाद एक ऑडियो और फोन पे का ट्रांजेक्शन रिकार्ड सांमने आया है जिससे तो यही लग रहा है कि जेलर से लेकर के निचले स्तर के कर्मचारी की सलिप्ता की पोल खोल रहा है यह आडियो दलाल और कामांडो अरुण गौतम से बात चीत का ऑडियो सामने आने के एक बार फिर रीवा का केंद्रीय जेल चर्चा का विषय बना हुआ है। जेल ADG और जेल मंत्री को इन भ्रस्ट अधिकारियों और कर्मचारियो पर एक्सन लेने की जरूरत है
केंद्रीय जेल से छूटने के बाद रवि जायसवाल ने लगाए गंभीर आरोप वार्ड नंबर तीन और कसीनो का क्या है राज आखिर क्यों न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की दी धमकी, आपको बता दें वायरल खबर में रवि जायसवाल ने बताया कि वार्ड नंबर तीन और कसीनो वार्ड में वही बंदी रहते हैं जो उसका चार्ज या किराया पेमेंट करते हैं एक तरह से मान लिया जाए की आखिर जेल के अंदर किराया चलाने की प्रथा किसने चालू की रवि जायसवाल ने अपने वीडियो में बताया है कि इसका पैसा जेल के भ्रष्ट अधिकारी अपनी जेब में रखते हैं और काफी मोटी रकम इससे ली जाती है और जो बंदियों के पास पैसे नहीं होते उनके साथ में हेलीकॉप्टर परेड जैसी कार्यवाही की जाती है