Friday, December 5, 2025

रीवा कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के कार्यों में विभाजन किया, जानिए किसे-क्या दायित्व सौंपा गया

रीवा जिले के कई राजस्व अधिकारियों के स्थानांतरण तथा नवीन अधिकारियों द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व अधिकारी के कार्यों में नये सिरे से कार्य विभाजन किया है।

रीवा। जिले के कई राजस्व अधिकारियों के स्थानांतरण तथा नवीन अधिकारियों द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व अधिकारी के कार्यों में नये सिरे से कार्य विभाजन किया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर अनुराग तिवारी, एसडीएम हुजूर, डिप्टी

कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी एसडीएम सिरमौर संयुक्त कलेक्टर श्री पीके पाण्डेय, एसडीएम त्योंथर तथा संयुक्त कलेक्टर प्रभाशंकर त्रिपाठी, एसडीएम रायपुर कर्चुलियान एवं मनगवां में यथावत कार्य करते रहेंगे। संयुक्त कलेक्टर विजेन्द्र कुमार पाण्डेय मऊगंज, डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार मेहता को हनुमना तथा संयुक्त कलेक्टर संजय कुमार जैन को गुढ़ अनुभाग का एसडीएम बनाया गया है

अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी शैलेन्द्र सिंह को जिले में कानून व्यवस्था बनायें रखने की जिम्मेदारी दी गयी है। अपर कलेक्टर को वाहन अधिग्रहण, खनिज शाखा, लायसेंस शाखा, विभागीय जांच, नागरिक आपूर्ति निगम, राजस्व प्रकरणों की अपील सुनने, विवाह पंजीयन, नजूल, नवीनीकरण आरबीसी के सभी राहत प्रकरणों, प्रेस तथा पंजीयन एवं सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी का प्रभार दिया गया है। अपर कलेक्टर को पेंशन शाखा, जनगणना शाखा, न्यायालयीन प्रकरण, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट संबंधी कार्य स्थापना साखा विधानसभा प्रश्न तथा खाद्य एवं औषध प्रशासन के प्रकरणों की सुनवाई का प्रभार दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा को कलेक्ट्रेट की धर्मस्व, डीएमएफ, स्टेशनरी, भूअर्जन, सहकारी विकास अभिकरण, न्यायिक शाखा, लोक सेवा प्रबंधन, प्रतिलिपि शाखा, व्याहारवाद, भूअभिलेख शाखा, जनसुनवाई, शिकायत शाखा, लोकायुक्त मनाव अधिकार एवं पीजीआर शिकायत शाखा का प्रभार दिया गया है। श्री सिन्हा को शहरी विकास अभिकरण, सीएम हेल्पलाइन अल्प बचत, राहत, नजारत, टीएल शाखा, आईटी शाखा, रीडर शाखा, सैनिक कल्याण आवक-जावक शाखा, राहत शाखा तथा राजस्व अभिलेखाकार का प्रभार दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रेयश गोखले को सामान्य निर्वाचन तथा स्थानीय निर्वाचन का उप जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में कानून और व्यवस्था बनाये रखने, कोलाहन नियंत्रण अधिनियम के तहत ध्वनि विस्तार उपकरणों के उपयोग की अनुमति भाड़ा नियंत्रण एवं जांच अधिकारी तथा लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में भू अर्जन अधिकारी, नजूल अधिकारी, सत्कार अधिकारी, वाहन अधिग्रहण, विकास कार्यों की निगरानी, तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्यों को करेंगे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores