Friday, December 5, 2025

राम राज में ऐसा नहीं होता, खतरे में डाली जा रही मरीजों की जान’, एम्स समेत अस्पतालों की छुट्टी पर विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

अस्पतालों की छुट्टी पर सियासत ( Image Source : PTI )

Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया है, ताकि लोग कार्यक्रम को देख पाएं.

Ram Mandir: केंद्र सरकार के जरिए संचालित होने वाले चार अस्पतालों ने फैसला किया है कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहने वाले हैं. एम्स दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं दोपहर 2.30 बजे के बाद शुरू होंगी. विपक्षी दल के नेताओं ने अस्पतालों की सर्विस बंद करने को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इससे मरीजों को परेशानी होगी

एम्स दिल्ली की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों को बताया जाता है कि 22 जनवरी को संस्थान दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की तरफ से भी ऐसा ही नोटिस जारी किया गया है, जिसमें रूटीन सर्विस और लैब सर्विस के बंद होने की जानकारी दी गई है. सफदरजंग अस्पताल और लेडी हार्डिंग में भी इसी तरह का नोटिस जारी हुआ है. हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सर्विस जारी रहने वाली है. 

इमरजेंसी को 2 बजे के बाद शेड्यूल करें, प्रियंका चतुर्वेदी का तंज

वहीं, नोटिस को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘हैलो इंसानों. 22 तारीख को किसी मेडिकल इमरजेंसी के हालात में जाएं और अगर आपको इमरजेंसी है तो इसे दोपहर 2 बजे के बाद शेड्यूल करें, क्योंकि एम्स दिल्ली मर्यादा पुरुषोत्तम राम के स्वागत के लिए समय निकाल रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे हैरानी है कि भगवान राम इस बात से सहमत होते कि उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा आए. हे राम, हे राम!’

✍️✍️ शेर सिंह कुस्तवार …………

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores