राज्यपाल मंगू भाई पटेल अपने दो दिवसीय दौरे में रीवा पहुंच चुके हैं। जहां दोपहर 12 बजे राज्यपाल ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होकर मेडिकल कॉलेज के नवीन भवन का लोकार्पण किया है। जिस दौरान वे मेडिकल कॉलेज के नवीन भवन के लोकार्पण के लिए रखी गई पूजा में भी शामिल हुए हैं। पूरे कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी उनके साथ मौजूद रहे हैं।
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा
ये भी पढें: http://CM मोहन यादव के WIFI चुनाव हारने का सच क्या:कुश्ती फेडरेशन ने कहा- फॉर्म भरा था लेकिन हमने उन्हें कैंडिडेट नहीं माना https://thekhabardar.com/cm-मोहन-यादव-के-wifi-चुनाव-हारने/
http://बॉडीगार्ड-गनमैन लेकर चलता था फर्जी फूड अफसर:12वीं पास अधिकारी ने बेटे को बनाया सेक्रेटरी, व्यापारी बोलते थे नटवर लाल
राज्यपाल ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि मैं 1957 की क्रांति के सेनानी शहीद श्याम लाल सिंह को नमन करता हूं। इस मेडिकल कॉलेज में अभी तक जिन भी लोगों ने अपनी सेवाएं दी हैं उनको भी नमन करता हूं।उन्होंने कहा कि हमारे देश में चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वाले डॉक्टर को भगवान माना जाता है। जहां हर व्यक्ति उन पर बेहद विश्वास करता है। इसलिए बहुत आवश्यक है कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति अपनी गरिमा को बनाए रखते हुए ही कार्य करें। जहां राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सलाह देते हुए यह भी कहा कि कई बार मैं देखता हूं कि डॉक्टर मरीज की पूरी बात को नहीं सुनते। वे मरीज की आधी-अधूरी बात को सुनकर ही बीमारी का अंदाज लगा लेते हैं। पर कहीं ना कहीं मरीज के मन में यह बात रह जाती है कि डॉक्टर ने मेरी पूरी बात नही सुनी। इसलिए मैं सभी डॉक्टरों से कहना चाहता हूं कि वे कृपया करके मरीजों की पूरी बात को सुने। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को मरीज से अपनेपन के साथ पेश आना चाहिए। तब जाकर मरीज के रोग की सही-सही जानकारी डॉक्टर को मिल पाएगी।
नवीन भवन के लोकार्पण और पूजा में शामिल होने के बाद राज्यपाल मंगू भाई पटेल और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के ही हीरक जयंती कार्यक्रम में भी शामिल हुए ।जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया है। स्वागत करने पहुंची महिला नियंत्रण खोकर राज्यपाल के सामने ही गिर पड़ी राज्यपाल जब कार से उतरकर मेडिकल कॉलेज के लिए जा ही
Watch this viral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02VaDEWeXtQRy3sPZGyT6FPA42r7N5UhYidniGdbWtZDV6ozU87Ea6n7mVJfSCgXpel
राज्यपाल आज शाम ग्राम पंचायत बैसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को उनका लाभ वितरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने ये सब योजनाएं बनाई ही इसलिए हैं ताकि हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा भी हर पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जरूर सफल होगी। राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज रीवा के सर्किट हॉउस में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसके बाद कल यानी 24 दिसंबर को राज्यपाल सुबह 11 बजे से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शरीक होंगे। जहां राज्यपाल विश्वविद्यालय के छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे।
Subscribe this YouTube channel https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw
https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews
Join whatsapp group: https://chat.whatsapp.com/Kf1mvfC5bVA8kV1CZlD79e
https://chat.whatsapp.com/DkNzWA6NSmhFwk3OI1NkhB
Please visit The Moun10 café & bakery for Fast food near by Sohagi Bypass