Thursday, October 31, 2024

रतलाम में जेठ ने बहू को जिंदा जलाया, VIDEO:रॉड लेकर खड़ा रहा, ताकि कोई बचाने न आए; बोला- कैरेक्टर खराब था

रॉड लेकर खड़ा रहा, ताकि कोई बचाने न आए; बोला- कैरेक्टर खराब था


रतलाम में जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को पहले तो रॉड से पीटा, इसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला। महिला दौड़कर घर से बाहर निकली और मदद मांगने लगी। आरोपी जेठ वहीं रॉड लेकर खड़ा हो गया, ताकि कोई मदद के लिए पास न आ सके। काफी देर तक तड़पने के बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वारदात ढोढर में शनिवार 23 दिसंबर सुबह की है। पुलिस ने आरोपी सुरेश राठौड़ (40) को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी को बहू के कैरेक्टर पर शक था। वह उसे अपने छोटे भाई (महिला के पति) की मौत का जिम्मेदार मानता था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा, ‘बहू निर्मला (33) की वजह से जून में छोटे भाई प्रकाश राठौड़ (37) ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। वह प्राइवेट स्कूल में टीचर था। ढोढर के ही एक जूता-चप्पल व्यवसायी का ‎बहू के घर आना-जाना था। उसके‎ साथ ‎मिलकर मेरे भाई की हत्या करवा दी।’

image 101

4 जून को हुआ था करोड़ों रुपए की जायदाद का बंटवारा
पति प्रकाश की मौत के बाद निर्मला, बेटी ‎के साथ‎ सास-ससुर से अलग दूसरे घर में ‎रहती थी। जेठ सुरेश राठौड़ माता-पिता के साथ रहता ‎है। परिवार मूलत: जावरा के पास ‎लुहारी गांव का रहने वाला है। पिता शंभूलाल ‎राठौड़ लाइनमैन पद से रिटायर हुए। ‎उनकी लुहारी में फोरलेन किनारे जमीन थी, जो ‎‎कुछ महीनों पहले ही बेची है। ढोढर में भी ‎‎फोरलेन किनारे करोड़ों की जमीन है। 4 जून ‎‎2023 को ही दोनों बेटों के बीच संपत्ति का बंटवारा किया था।
ये भी पढें: http://RGPV विवाद में फिर उछला भेल ग्रुप का नाम:स्टूडेंट्स बोले- ABVP-NSUI कार्यकर्ता भी थे शामिल; कैंपस में 10 दिन से हो रही झड़प https://thekhabardar.com/rgpv-विवाद-में-फिर-उछला-भेल-ग्र/
http://Madhya Pradesh के पूर्व CM Shivraj Singh’ का शहडोल में भव्य स्वागत: छलका दर्द नम हुई आंखें ? https://thekhabardar.com/madhya-pradesh-के-पूर्व-cm-shivraj-singh-का-शहडोल-में/

पति ने सुसाइड नोट में लिखा था- पत्नी बंटवारे से खुश नहीं
प्रकाश‎ 6 जून को घर से कहकर निकला था कि वह ‎‎जावरा‎ जा रहा है। शाम को उसका ‎शव रतलाम के पास सनावद फंटे पर खेत में ‎‎मिला। पास ही सल्फास की गोली और सुसाइड ‎नोट मिला था। इसमें लिखा था- 4 जून ‎को जो संपत्ति बंटवारा हुआ, उससे पत्नी ‎खुश नहीं है। आपको यदि बंटवारा सही ‎लगता है तो मेरे जाने के बाद यह बंटवारा ‎बदलकर मेरा हिस्सा भैया को और भैया का ‎हिस्सा मेरी पत्नी को दे देना।

पत्नी के लिए ‎लिखा था- तुम चाहो तो मेरे जाने के बाद ‎दूसरी शादी कर लेना, लेकिन बच्चों को मेरी ‎दीदी के पास रहने देना। प्रकाश ने ये तक‎ लिखा था कि यदि पत्नी दूसरी शादी करती‎ है तो इसे केवल 10 लाख रुपए देना और बाकी‎ संपत्ति मेरे बच्चों के नाम कर देना। दंपती का एक बेटा कार्तिक है, जो‎ नवोदय स्कूल में पढ़ता है। ‎बेटी प्रीति सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ रही है।

image 102

Watch this youtube video: https://youtu.be/695hrj8q-po
https://youtu.be/oOhBV52p6V4

महिला के बच्चों को प्रतिमाह 4 हजार रु. मिलेंगे कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बताया, मृतक महिला के दोनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से चार-चार हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। यह सहायता राशि बच्चों के 18 वर्ष का होने तक दी जाएगी। इसके अलावा अजा-अजजा एक्ट में भी प्रतिकर की राशि दी जाएगी। महिला के बेटे कार्तिक की उम्र 11 वर्ष और बेटी प्रीति की उम्र 8 वर्ष है। दोनों का नाम मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत हितग्राही रूप में सूचीबद्ध कर दिया गया है।

The khabardar Page: https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

The khabardar YouTube: https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews

TKN originals youtube channel; https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

The khabardar instgram; https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores