चित्र साभार गूगल
आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही बी.जे.पी. ने प्रत्याशियों की चौथी सूची भी जारी कर दी. जारी की गई सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत उनके कई मंत्रियो को भी टिकट मिला है.
अब बी.जे.पी ने विधान सभा चुनाव के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी मैदान में उतार दिया है. जहाँ चौथी सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत उनके करीबी मंत्रियों को भी दिया गया है. इससे यह तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही विधान सभा २०२३ का चुनाव होने जा रहा है.
वहीं इस बार कयास यह भी लगाये जा रहे थे कि इस बार केंद्रीय मंत्री और सांसद मैदान में उतर रहे हैं जिससे श्यायद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनाव में लड़ाया जाएगा. लेकिन चौथी सूची जारी होते ही सारे कयास विफल हो गए.
वहीं एक बार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया गया है. बी.जे.पी. ने चौथी सूची में अपने अधिकांश प्रत्याशियों के नाम खोल दिए हैं. वहीं अभी एक व दो सूची और जारी की जा सकती हैं.
बी.जे.पी. ने इन मंत्रियों को मैदान में उतारा
इस सूची में शिवराज सरकार के कई मंत्रियों को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है. इनमें डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, गोपाल भार्गव, कमल पटेल, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, मोहन यादव, तुलसीराम सिलावट, राजेंद्र शुक्ला, नरोत्तम मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, बृजेंद्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग सहित कई बड़े नाम शामिल किये गए है.